WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड धमाकेदार साबित हो सकता है। इस एपिसोड के लिए WWE ने अभी किसी मैच या सैगमेंट का ऐलान नहीं किया है। SmackDown के इस एपिसोड को अच्छा बनाने के लिए WWE कुछ बढ़िया मैचों की घोषणा कर सकता है। इससे एपिसोड जरूर कुछ हद तक देखने लायक बनेगा।SmackDown का अंतिम एपिसोड रोचक रहा था। ब्लू ब्रांड का लगभग हर एक एपिसोड बढ़िया रहता है और इसी वजह से अंदाजा लगा जा सकता है कि अगला एपिसोड भी रोचक साबित होगा। SmackDown में चैंपियनशिप मैच का आयोजन हो सकता है जबकि कुछ बड़े सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल भी देखने को मिल सकता है।Ringside News@ringsidenews_"I'm the greatest Universal Champion of all time!" - #RomanReigns Do you agree? #WWE #SmackDown5:40 AM · Oct 23, 202171667"I'm the greatest Universal Champion of all time!" - #RomanReigns Do you agree? #WWE #SmackDown https://t.co/3S0ZJmOYmGएपिसोड के लिए कई सारी संभावनाएं हैं और इसी वजह से प्रशंसक काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। इस एपिसोड में रोमन रेंस, ड्रू मैकइंटायर, शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स समेत कई बड़े सुपरस्टार्स नजर आ सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के अगले एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।- SmackDown में Survivor Series के बिल्डअप की शुरुआतVaibhav Patil@Vaibhav12354This year Survivor Series ppv Possible Match Card6:48 AM · Oct 23, 2021636This year Survivor Series ppv Possible Match Card https://t.co/SyZrigMUSxSurvivor Series को WWE के सबसे अहम इवेंट्स में गिना जाता है। यह WWE के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है। इस पीपीवी में ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैचों के अलावा चैंपियंस vs चैंपियंस मैच देखने को मिलते हैं। दोनों ही ब्रांड्स के चैंपियंस आमने-सामने आते हैं। Raw और SmackDown में सुपरस्टार्स एलिमिनेशन मैच में जीत दर्ज करते हुए अपने ब्रांड को ताकतवर दिखाने की कोशिश करते हैं।Crown Jewel के तुरंत बाद WWE ने SmackDown और Raw में अगले इवेंट के लिए तैयारियां शुरू नहीं की थी। हालांकि, अब SmackDown से Survivor Series के लिए चैंपियन बनाम चैंपियन मैचों का ऐलान हो सकता है। साथ ही SmackDown की ओर से लड़ने वाले मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स की घोषणा हो सकती है। इसी वजह से ब्लू ब्रांड के एपिसोड पर सभी प्रशंसकों की निगाहें रहने वाली हैं। SmackDown की Survivor Series के लिए टीम का ऐलान भी देखने को मिल सकता है।