2020 में ये स्मैकडाउन का पहला एपिसोड है और इस दौरान काफी ऐसे सैगमेंट देखने को मिल सकते हैं जो पहले कभी नहीं हुए हों। अगर आपने रॉ देखा हो तो उसमें लाना और लिव मॉर्गन के बीच एक कहानी की शुरुआत की गई और ये वो चौंकाने वाला पल था जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी, और कुछ ऐसा ही कंपनी इस हफ्ते स्मैकडाउन के साथ कर सकती है।
हम सब जानते हैं कि विंस को वो कहानियाँ ज्यादा पसंद आती हैं जो फैंस को हैरान करे और साथ ही रोमांच भी बरकरार रखे। ऐसी खबरें हैं कि रॉ के सैगमेंट से कंपनी के चेयरमैन काफी खुश हैं और वो ऐसा ही कुछ स्मैकडाउन में भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WrestleMania 36 के बाद होगा सुपरस्टार शेकअप,पूर्व चैंपियन का SmackDown से Raw में जाना लगभग तय
इसको ध्यान में रखते हुए आइए आपको बताते हैं कि ऐसे कौन से पल हैं जो फैंस का मनोरंजन करेंगे:
मैंडी रोज और ओटिस की कहानी आगे बढ़ेगी
मैंडी और ओटिस दो ऐसे रेसलर्स हैं जिनके बीच एक प्यार से जुड़ा एंगल कंपनी ने दिखाना चाहा था। इस बात को और बल तब मिला जब पिछले हफ्ते के शो में ओटिस ने अपनी माँ के हाथों बना केक मैंडी को दिया। शो के अंत से पहले डॉल्फ ने आकर इस केक को खराब कर दिया था, और जाहिर हैं कि ओटिस इसका बदला डॉल्फ से जरूर लेना चाहेंगे।
इन दोनों के बीच एक मैच हो सकता हैं, जिसे जीतने के बाद ओटिस और मैंडी की कहानी आगे बढ़ेगी। ये देखना होगा कि क्या डॉल्फ इस मैच के बाद कहानी से दूर हो जाएंगे या फिर वो इसका हिस्सा बने रहेंगे। हमने पहले भी डॉल्फ को इस तरह की कहानियों में देखा हैं, पर क्या इस बार की कहानी का अंजाम अलग होगा।