Roman Reigns: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड को लेकर पहले ही दो बड़े मैचों का ऐलान कर चुकी है। इसके अलावा रोमन रेंस (Roman Reigns) और द ब्लडलाइन (The Bloodline) की स्टोरीलाइन भी इस हफ्ते आगे बढ़ने वाली है।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का धमाकेदार एपिसोड देखने को मिल सकता है। यह देखना रोचक होगा कि WWE ने SmackDown के इस एपिसोड के लिए और क्या-क्या चीज़ें प्लान कर रखी है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नज़र डालते हैं।4- WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर & शेमस ले पाएंगे अपना बदला? View this post on Instagram Instagram Postकई हफ्ते पहले वाइकिंग रेडर्स ने SmackDown के ऑफ-एयर होने के बाद ड्रू मैकइंटायर & शेमस पर हमला कर दिया था। इसके बाद से ही इन दोनों टीम्स के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते SmackDown में एक बार फिर वाइकिंग रेडर्स ने ड्रू मैकइंटायर & शेमस पर हमला कर दिया था।यह देखना रोचक होगा कि ड्रू मैकइंटायर & शेमस इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में आखिरकार वाइकिंग रेडर्स से अपना बदला ले पाते हैं या नहीं। देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर & शेमस को जल्द-से-जल्द वाइकिंग रेडर्स के साथ दुश्मनी समाप्त करके नए स्टोरीलाइन की शुरूआत करनी चाहिए और मौजूदा फिउड से इन दोनों सुपरस्टार्स को कुछ खास फायदा नहीं हो रहा है।3- WWE SmackDown में इम्पीरियम vs ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशेAJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🌈🌻@AjBlueBayBeltRicochet and Braun Strowman vs Imperium next week I’m picking Imperium for the win! #SmackDown31Ricochet and Braun Strowman vs Imperium next week I’m picking Imperium for the win!🔥 #SmackDown https://t.co/6OJ2Qw3xZHWWE SmackDown में इस हफ्ते टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में इम्पीरियम का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे से होना है। इस मैच के विजेता को द उसोज़ के खिलाफ SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा। यही कारण है कि ये दोनों ही टीमें किसी भी हाल में यह मैच जीतना चाहेंगी।इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी शानदार मैच साबित हो सकता है। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे पहले भी टैग टीम मैच में इम्पीरियम को हरा चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे यह कारनामा दोहराते हैं या इम्पीरियम यह मैच जीतकर अपना बदला लेंगे।2- शार्लेट फ्लेयर vs सोन्या डेविल (WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)AJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🌈🌻@AjBlueBayBeltCharlotte Flair vs Sonya DeVille for the Smackdown Women’s Championship next week! #SmackDown196Charlotte Flair vs Sonya DeVille for the Smackdown Women’s Championship next week!👀🔥 #SmackDown https://t.co/4TJkimW4RYWWE सुपरस्टार सोन्या डेविल को आखिरकार काफी कोशिशों के बाद शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच मिल चुका है। यह मैच इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान देखने को मिलने वाला है। इस बात की संभावना काफी कम है कि सोन्या डेविल इस मैच में शार्लेट फ्लेयर को हरा पाएंगी।हालांकि, उम्मीद है कि सोन्या डेविल इस मैच में शार्लेट फ्लेयर को कड़ी टक्कर देंगी और एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलेगा। बता दें, रिया रिप्ली ने WrestleMania 39 में शार्लेट फ्लेयर को मैच के चैलेंज किया है, इसलिए उम्मीद है कि शार्लेट इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में इस चीज़ को लेकर भी प्रतिक्रिया देंगी।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस का क्या होगा अगला कदम? View this post on Instagram Instagram Postसैमी ज़ेन ने Royal Rumble 2023 में द ब्लडलाइन का साथ छोड़ दिया था और जे उसो भी यह फैक्शन छोड़ने के संकेत दे चुके हैं। बता दें, रोमन रेंस ने Royal Rumble के अंत में सोलो सिकोआ से कहा था कि उनके लिए युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो चुकी है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस का इस हफ्ते SmackDown में अगला कदम क्या होने वाले है।उम्मीद है कि रोमन रेंस शो में जे उसो से इस चीज़ का कारण जानना चाहेंगे कि जे उसो Royal Rumble में रिंग छोड़कर क्यों चले गए थे। साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि सैमी ज़ेन द ब्लडलाइन से बाहर होने की वजह से आखिरकार केविन ओवेंस के साथ आने का फैसला करके ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस से बदला लेने के लिए कुछ करते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।