रैंडी ऑर्टन vs रुसेव
Ad
रुसेव के लिए लग रहा है कि WWE का सफर ज्यादा अच्छा नहीं चल रहा है। कुछ समय पहले रोमन रेंस ने रुसेव की शादी बर्बाद की थी और अब रैंडी ऑर्टन पे पिछले हफ्ते रुसेव के सम्मान का अपमान किया। पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में रैंडी ऑर्टन ने रुसेव को RKO को स्वाद चखाया था। इस बार भी कुछ वैसा ही रोमांचक पल देखने को मिल सकता है। रैंडी और रुसेव का मैच हैल इन ए सेल में होगा, उससे पहले बिल्ड अप फैंस को देखने को मिल जाएगा।
Edited by Staff Editor