केविन ओवंस और शेन मैकमैहन का फिउड
Ad
सैमी जेन पिछले हफ्ते केविन ओवंस के साथ कुछ बात-चीत करने वाले थे लेकिन ब्लू ब्रांड के मेन इवेंट में उनका मैच तय किया गया। हालांकि केविन ओवंस ने सैमी जेन पर जबरदस्त अटैक किया और एपरेन पर पवारबॉम्ब मार दिया। जब शेन मैकमैहन उन्हें बचाने के लिए आए तो ओवंस ने सैमी को उनके ऊपर फैंक दिया। विंस मैकमैहन पर केविन ओवंस द्वारा अटैक कर शेन के खिलाफ दुश्मनी को और ज्यादा आगे बढ़ा दिया। अब इन दोनों का सामना हैल इन ए सेल में होगा देखना होगा कि इस मैच में किसकी जीत होती है।
Edited by Staff Editor