WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड जबरदस्त साबित हो सकता है। WWE ने एपिसोड के लिए ज्यादा चीज़ों का ऐलान नहीं किया है। इसके बावजूद सभी एपिसोड के लिए काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। WWE के एपिसोड में एक धमाकेदार टाइटल मैच देखने को मिलेगा। इसके अलावा WWE कई अन्य मैचों और सैगमेंट्स को बुक करते हुए एपिसोड को अच्छा बनाने की कोशिश कर सकता है।WE THE ONES. #TheBloodline#SmackDown pic.twitter.com/2u4miTJF9s— Roman Reigns (@WWERomanReigns) August 28, 2021कुछ सुपरस्टार्स की नई स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है। इसके अलावा WWE कई फिउड्स को भी जारी रख सकता है। SmackDown के अंतिम कुछ एपिसोड्स ने प्रभावित किया है। इसी वजह से हर एक फैन चाहेगा कि यह एपिसोड भी जबरदस्त साबित हो और चर्चा का विषय बन जाए। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के अगले एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।- WWE SmackDown में द उसोज़ और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की स्टोरीलाइन शुरू हो?Acknowledge The Bloodline? Not @FinnBalor, @AngeloDawkins, and @MontezFordWWE! pic.twitter.com/vIwtWprBnL— WWE on FOX (@WWEonFOX) August 29, 2021SmackDown के इस एपिसोड में द उसोज़ और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है। पिछले हफ्ते जब रोमन रेंस और द उसोज़ मिलकर फिन बैलर पर हमला कर रहे थे तो द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने आकर उन्हें बचाया था। उन्होंने फिन बैलर के साथ मिलकर द उसोज़ की बुरी हालत कर दी थी। ऐसे में अब द उसोज़ और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच दुश्मनी की शुरुआत की जा सकती है। WWE के पास यहां दो अलग-अलग विकल्प रहेंगे।SmackDown में दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच सीधा एक टैग टीम मैच बुक किया जा सकता है। इसके अलावा SmackDown में दोनों की दुश्मनी शुरू हो सकती है जहां स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स टाइटल मैच की मांग करें। यह बात तो लगभग तय है कि भविष्य में उनके बीच मैच जरूर होगा लेकिन WWE इसे SmackDown में बुक कर सकता है या फिर सीधा Extreme Rules पीपीवी के लिए तय करते हुए दिखाई दे सकता है। द उसोज़ और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स दोनों ही अच्छे मैच देने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें आमने-सामने देखना रोचक रहेगा।