Create

WWE Smackdown प्रीव्यू: 30 अप्रैल, 2019

WWE स्मैकडाउन इस हफ्ते काफी ज़बरदस्त होने वाला है। पहला तो इसलिए क्योंकि केविन ओवेंस इस बारे में बताएंगे कि उन्होंने अपने साथियों पर वार क्यों किया। दूसरा इसलिए कि क्या शेन मैकमैहन और इलायस, रोमन रेंस पर भारी पड़ेंगे। ये तो सिर्फ कुछ पल हैं जो कि ना केवल महत्वपूर्ण हैं बल्कि कई ऐसे और पल भी हैं जिनका होना इस समय चल रही कहानियों को फायदा पहुंचाएगा।

वैसे तो काफी कहानियों के बारे में बात की जा सकती है, लेकिन हम उन 6 चीजों के बारे में बात करेंगे जो सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं।

#6 क्या विमेंस टैग टीम टाइटल में कोई बदलाव आएगा?

youtube-cover

विमेंस टैग टीम टाइटल में वो बात नहीं रह गई है जो कभी हुआ करती थी, लेकिन ये मुमकिन है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में इस टाइटल के लिए कंटेंडर्स का ऐलान हो। जिसके बाद इस टाइटल और इससे जुड़ी कहानी में धमाल आ जाए। एक तरीका है कि पायरेट प्रिंसेस और उनकी पार्टनर के साथ साथ मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल इस मैच का हिस्सा बन जाएं। इसकी वजह से टाइटल मैच का रोमांच भी बढ़ जाएगा और चैंपियंस के पास एक ज़बरदस्त प्रोमो का मौका भी।

#5 क्या लार्स सुलिवन और एलिस्टर ब्लैक आपस में लड़ेंगे?

youtube-cover

लार्स सुलिवन और एलिस्टर ब्लैक के बीच एक मैच ना केवल ताकत और फुर्ती का मुकाबला होगा बल्कि उनका काम इस शो को फायदा पहुंचाएगा। एक कंपनी के तौर पर इन दोनों को पुश देना बिज़नेस के लिए अच्छा होगा। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या ये दोनों सही प्रदर्शन कर पाएंगे या कहीं नर्वस ब्रेकडाउन को महसूस कर चुके लार्स फिर से कहानियों के लिए परेशानी बनेंगे? इन दोनों के बीच एक लड़ाई ज़बरदस्त होगी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 क्या फिन बैलर बनाम एंड्राडे इस हफ्ते भी जारी रहेगा?

youtube-cover

इन दो रैसलर्स में काफी हुनर है लेकिन कंपनी ने कभी फिन को उस काबिल नहीं समझा और एंड्राडे को भी कोई ख़ास मौके नहीं मिले। इस आधार पर देखें तो ऐसा लगता है कि इन्हें मौके नहीं मिलेंगे लेकिन अगर ये नहीं लड़ेंगे तो करियर को कैसे आगे बढ़ाएंगे? इसलिए ये ज़रूरी है कि इन्हें आपस में लड़ने का मौका मिले तांकि फैंस को ज़बरदस्त एंटरटेनमेंट मिले।

#3 क्या बैकी लिंच अब लड़ाई आगे बढ़ाएंगी?

youtube-cover

बैकी लिंच ने पिछले हफ्ते इस बात की घोषणा कर दी थी कि वो मनी इन द बैंक शो में दो बार लड़ेंगी। एक बार रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए और दूसरी बार स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप वाले मैच में। इस मैच की घोषणा करने के बाद से इस बात के कयास लग रहे हैं कि वो अपनी कहानी कैसे आगे बढ़ाएंगी? ये मुमकिन है कि जिस तरह से इन्होने रॉ में लड़ाई लड़ी कुछ वैसा ही हाल हमें ब्लू ब्रैंड में भी देखने को मिले।

#2 क्या रोमन रेंस पर वार जारी रहेंगे?

youtube-cover

रोमन रेंस ने दो हफ्ते पहले विंस मैकमैहन पर वार किया था जिसके बाद पिछले हफ्ते शेन मैकमैहन और इलायस ने उनकी काफी पिटाई की थी। इसके बाद भी एक बात तय है कि रोमन रेंस किसी भी लड़ाई से पीछे नहीं हटने वाले है।अगर इस बात को ध्यान में रखा जाए तो वो इन दोनों का ज़बरदस्त विरोध करेंगे और इसकी वजह से काफी एंटरटेनमेंट हमें इस हफ्ते शो में देखने को मिलेगा। जब तीन ज़बरदस्त रैसलर्स एक ही कहानी का हिस्सा होते हैं तो उससे धमाल ही होता है और शो के दौरान ये बात तय है।

#1 क्या केविन ओवेंस अपने वार की वजह बताएंगे?

youtube-cover

केविन ओवेंस ने कोफ़ी किंग्सटन पर पिछले हफ्ते वार कर दिया था, जिसके बाद फैंस इस बात का जवाब चाहते हैं कि उन्होंने WWE चैंपियन पर वार क्यों किया। अब अगर इस बात पर नज़र डाली जाए तो ऐसा लगता है कि वो शायद ही इस हफ्ते इसका जवाब देंगे। ये मुमकिन है कि वो इस हफ्ते दोबारा वार करें।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment