एजे स्टाइल्स vs डीन एम्ब्रोज, टैग टीम टाइटल और मिज़ के कारण इस हफ्ते का स्मैकडाउन होगा रोमांचक
Advertisement
यूनिवर्सल चैंपियनशिप और पॉल हेमन के कारण इस हफ्ते का रॉ काफी शानदार रहा। अब स्मैकडाउन के भी इस हफ्ते बेहतरीन होने की उम्मीद की जा सकती है। बैकलैश को देखते हुए स्मैकडाउन को अभी काफी अच्छा रिएक्शन मिल रहा है और इसे शेन मैकमैन और डेनियल ब्रायन गंवाना नहीं चाहेंगे।
इस हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन के लिए WWE के पास काफी मजेदार चीज़ें हैं और इस चीज़ का फायदा वो जरुर उठाना चाहेंगी। अगर आज का शो अच्छा नहीं हुआ तो ये एक अपवाद ही होगा।
आइये नज़र डालते हैं कि इस हफ्ते के स्मैकडाउन में क्या-क्या हो सकता है:# उसोस का हील बनना
स्मैकडाउन में नए टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है और इसको लेकर काफी चर्चाएँ हैं। इस हफ्ते ये एक प्रमुख स्टोरीलाइन होगी। उसोस ने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीत लिया है और इस हफ्ते उनका सामना अमेरिकन अल्फा से है।
जेसन जॉर्डन और चैड गेबल ने ब्रीज़ांगो को हराया था। अब इस हफ्ते जब दोनों फेस टीमें एक -दूसरे के सामने होंगी तो ये संभावनाएं हैं कि उसोस को हील में परिवर्तित कर दिया जाये। इस कारण से ये मैच काफी शानदार होने वाला है।