SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। बता दें, यह साल 2022 का स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड है और इस शो के लिए पहले ही कई बड़े मैचों का ऐलान किया जा चुका है। रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) जैसे बड़े सुपरस्टार्स इस हफ्ते एक्शन में दिखाई देंगे।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि SmackDown का धमाकेदार एपिसोड देखने को मिल सकता है। WWE भी ब्लू ब्रांड के इस शो के जरिए साल 2022 का बेहतरीन अंत करना चाहेगी। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नज़र डालते हैं।4- रोंडा राउजी vs राकेल रॉड्रिगेज (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)JuanNavyBlue8@8navyblueRaquel Rodriguez vs Ronda Rousey141Raquel Rodriguez vs Ronda Rousey🔥 https://t.co/1gkQXMBJ1vराकेल रॉड्रिगेज को इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान रोंडा राउजी के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। राकेल रॉड्रिगेज ने गौंटलेट मैच जीतकर इस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई है। इस वजह से राकेल रॉड्रिगेज इस हफ्ते रोंडा राउजी को हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनने की बड़ी दावेदार बन चुकी हैं।हालांकि, रोंडा राउजी खतरनाक सुपरस्टार हैं और उन्हें हराना काफी मुश्किल काम है। यही नहीं, इस मैच के दौरान रोंडा को शेना बैज़लर की भी मदद मिल सकती है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि राकेल रॉड्रिगेज इस मैच में रोंडा को हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बन पाती हैं या नहीं।3- WWE SmackDown में शेमस vs सोलो सिकोआPW Chronicle@_PWChronicleSheamus vs. Solo Sikoa will take place this Friday on #SmackDown.(via @WWE)145Sheamus vs. Solo Sikoa will take place this Friday on #SmackDown.(via @WWE) https://t.co/LEauoAwfOPशेमस का अभी भी द ब्लडलाइन के साथ फिउड जारी है और इस हफ्ते SmackDown में उन्हें द ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ का सामना करना है। देखा जाए तो सोलो सिकोआ और शेमस दोनों ही खतरनाक मैच लड़ने के लिए जाने जाते हैं। यही कारण है कि इस मैच के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे का बुरा हाल करते हुए दिखाई दे सकते हैं।इसके साथ ही मैच में ब्रॉलिंग ब्रूट्स और द ब्लडलाइन का भी दखल देखने को मिल सकता है। बता दें, सोलो सिकोआ को अभी तक सिंगल्स मैच में कोई हरा नहीं पाया है और यह देखना रोचक होगा कि शेमस इस हफ्ते SmackDown में उन्हें हराने वाले पहले सुपरस्टार बन पाते हैं या नहीं।2- WWE SmackDown में ब्रे वायट को कैमरामैन पर हमला करने की मिलेगी सजा? View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में आखिरी हफ्ते ब्रे वायट का सैगमेंट देखने को मिला था और इस सैगमेंट के दौरान ब्रे वायट ने एक कैमरामैन पर हमला कर दिया था। देखा जाए तो अतीत में सुपरस्टार्स को कैमरामैन पर हमला करने की सजा दी जा चुकी है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते SmackDown में ब्रे वायट को कोई सजा दी जाती है या नहीं।इस बात पर भी निगाहें होंगी कि ब्रे वायट के एलए नाइट के साथ स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलने वाला है। बता दें, ब्रे वायट ने कैमरामैन पर हमला करने के लिए मैंडिबल क्लॉ का इस्तेमाल किया था जो कि द फीन्ड का मूव है। यह चीज़ दर्शाती है कि ब्रे वायट पर द फीन्ड का प्रभाव बढ़ता जा रहा है।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस & सैमी ज़ेन vs जॉन सीना & केविन ओवेंस View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस & सैमी ज़ेन की जोड़ी टैग टीम मैच में जॉन सीना & केविन ओवेंस की टीम का सामना करती हुई दिखाई देगी। बता दें, यह कोई आम टैग टीम मैच नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस मैच का नतीजा WWE में बड़ा बदलाव लेकर आ सकता है।इस मैच के जरिए जॉन सीना एक साल से भी ज्यादा समय बाद WWE टेलीविजन पर एक्शन में दिखाई देंगे। यही कारण है कि इस मैच को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। फिलहाल इस मैच के नतीजे का साफ-साफ अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है और दोनों ही टीमों के जीत की बराबर संभावना बनी हुई है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।