- जे उसो vs रे मिस्टीरियो?
Ad
Ad
SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज़ की रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। उसोज़ ने हाल ही में टैग टीम टाइटल्स जीते हैं और मिस्टीरियोस फिर टाइटल हासिल करना चाहेंगे। इसके लिए SmackDown में स्टोरीलाइन आगे बढ़ सकती है।
पिछले हफ्ते जिमी उसो और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच मैच देखने को मिला था। इस हफ्ते अन्य दो स्टार्स रिंग में आ सकते हैं। जे उसो और रे मिस्टीरियो रिंग में रहते हुए काफी अच्छे मैच देने के लिए जाने जाते हैं। उम्मीद है कि SmackDown में उनका यह मैच भी रोचक साबित हो सकता है।
Edited by Ujjaval Palanpure