WWE SmackDown प्रीव्यू: Roman Reigns का क्या होगा अगला कदम, टैग टीम मैच में मचेगा बवाल

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में कुछ ही समय रह गया है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के लिए तीन बड़े मैचों का ऐलान किया जा चुका है। इनमें से दो टैग टीम मैच हैं जबकि शो में एक सिंगल्स मैच का आयोजन होना है। यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस (Roman Reigns) शो में क्या करने वाले हैं।

इस हफ्ते SmackDown में अगले इवेंट Extreme Rules 2022 को लेकर काफी बिल्ड-अप देखने को मिल सकता है। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ होने की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।

4- WWE SmackDown में Hit Row vs लोस लोथारियस का टैग टीम मैच

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते VIP Watch पार्टी देखने को मिली थी और लोस लोथारियस ने इस पार्टी में जाकर काफी बवाल मचाया था। यही नहीं, इस टीम की Hit Row के टॉप डोला & अशांटे एडोनिस के साथ झड़प भी देखने को मिली थी। अब इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के लिए Hit Row vs लोस लोथारियस के टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया गया है।

इस टैग टीम मैच के जरिए Hit Row के पास लोस लोथारियस को हराकर उनसे बदला लेने का मौका होगा। देखा जाए तो लोस लोथारियस के मुकाबले Hit Row बेहतर टीम है। इसलिए यह देखना रोचक होगा कि SmackDown में होने जा रहे इस मैच में Hit Row की जीत होने वाली है या फिर लोस लोथारियस की टीम चतुराई से यह मैच जीतते हुए कोई बड़ा उलटफेर करने वाली है।

3- WWE SmackDown में शॉट्जी vs बेली

मौजूदा समय में शॉट्जी SmackDown में राकेल रॉड्रिगेज के साथ मिलकर डैमेज कंट्रोल के खिलाफ फिउड की शुरूआत कर चुकी हैं। बता दें, पिछले हफ्ते शॉट्जी ने राकेल रॉड्रिगेज को डैमेज कंट्रोल के डकोटा काई को हराने में मदद की थी। अब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान शॉट्जी का मुकाबला डैमेज कंट्रोल के लीडर बेली के खिलाफ होने वाला है।

इस मैच के जरिए बेली अपने पार्टनर डकोटा काई को पिछले हफ्ते मिली हार का बदला शॉट्जी से लेना चाहेंगी। देखा जाए तो शॉट्जी बेहतरीन सुपरस्टार हैं और वो इस मैच में बेली को काफी टक्कर दे सकती हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि शॉट्जी इस मैच में बेली को हरा पाती हैं या नहीं।

2- सैमी ज़ेन & सोलो सिकोआ vs रिकोशे & मैडकैप मॉस का टैग टीम मैच

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते बैकस्टेज रिकोशे & मैडकैप मॉस ने सैमी ज़ेन का मजाक उड़ाने की कोशिश की थी। इसके बाद सोलो सिकोआ ने वहां आकर रिकोशे और मॉस पर जबरदस्त हमला कर दिया था। अब इस हफ्ते SmackDown के लिए सैमी ज़ेन & सोलो सिकोआ vs रिकोशे & मैडकैप मॉस के टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया गया है।

देखा जाए तो सैमी ज़ेन & रिकोशे के पास इस वक्त ज्यादा मोमेंटम है। हालांकि, रिकोशे & मैडकैप मॉस भी बेहतरीन सुपरस्टार्स हैं। यही कारण है कि इस मैच में इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है और यह देखना रोचक होगा कि कौन सी टीम यह मैच जीतने में कामयाब रहती है।

1- WWE SmackDown में रोमन रेंस का क्या होगा अगला कदम?

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते रोमन रेंस की वापसी हुई थी और उन्होंने सैमी जेन को द ब्लडलाइन में Honorary Uce का दर्जा दिया था। इसके अलावा रोमन शो में कुछ खास करते हुए नहीं दिखाई दिए थे। यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस का इस हफ्ते SmackDown में अगला कदम क्या होने वाला है।

याद दिला दें, रोमन रेंस का Crown Jewel में लोगन पॉल के खिलाफ मैच बुक किया जा चुका है। यही कारण है कि उम्मीद है कि रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान मौजूद रहकर लोगन पॉल के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई देंगे। अगर ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस और लोगन पॉल की दुश्मनी आगे बढ़ती है तो शो देखने का मजा दोगुना हो जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now