WWE SmackDown प्रीव्यू: 4 दिसंबर 2018
TLC के दिन जैसे जैसे पास आ रहे हैं WWE के दोनों ब्रांड बिल्ड पर जोर दे रहे हैं। पहले रॉ ने पीपीवी के लिए बिल्ड अप दिखाया अब ब्लू ब्रांड की बारी है। TLC में स्मैकडाउन की लगभग सभी चैंपियनशिप डिफेंड होने वाली है। जिसके लिए इस बार कॉन्ट्रैक्ट साइन और बिल्ड अप होंगे।
पिछले हफ्ते असुका ने बैटल रॉयल जीतकर TLC में विमेंस चैंपियनशिप मैच का टिकट हासिल किया था। रैंडी ऑर्टन ने रे मिस्टीरियो पर अटैक किया जबकि जैफ हार्डी के 20 WWE में पूरे होने पर समोआ जो ने हमला कर दिया था। अब इन चारों रैसलर्स की स्टोरीलाइन के साथ साथ TLC पर भी ध्यान दिया जाएगा।
चलिए नजर डालते हैं कि स्मैकडाउन में क्या क्या हो सकता है।
ट्रिपल थ्रेट मैच
TLC के लिए एलान हो चुका है कि स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन शेमस-सिजेरो अपने टाइटल को द उसोज और न्यू डे के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। उससे पहले इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में जेवियर वुड्स, सिजेरो और जे उसो का ट्रिपल थ्रेट मैच होना है। कयास लगाया जा रहा है कि मैच के दौरान तीनों टीमों का रोमांच देखने को मिलेगा।
WWE और स्मैकडाउन की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।