SmackDown का अगला एपिसोड काफी ज्यादा खास रहने वाला है। WWE ने पिछले कुछ एपिसोड बढ़िया तरह से बुक किये थे और इस हफ्ते के एपिसोड से काफी ज्यादा उम्मीदें रहने वाली हैं। ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए ज्यादा चीज़ों की घोषणा नहीं हुई है लेकिन जरूर ही कंपनी इसे बेहतर बनाना चाहेगी।WWE अब टीएलसी पीपीवी की ओर ध्यान दे रहा है। ऐसे में पीपीवी के लिए कुछ स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए नजर आ सकती हैं वहीं WWE कुछ मैचों को भी तय कर सकता है। रोमन रेंस और केविन ओवेंस शो की मुख्य झलक होंगे लेकिन बाकी स्टोरीलाइन और सुपरस्टार्स को भी देख रोचक रहने वाला है।ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जो सभी को चौंकाते हुए WWE छोड़कर गए और वापसी करने से इनकार कर दियाSmackDown का एपिसोड जबरदस्त रह सकता है। इसलिए हम SmackDown के एपिसोड के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।- SmackDown में रोमन रेंस अपनी बेइज्जती का बदला लें और टीएलसी के लिए मैच तय हो👀 👀 👀#SmackDown @FightOwensFight @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/eA6oIqQ5uT— WWE (@WWE) November 28, 2020पिछले हफ्ते केविन ओवेंस और जे उसो के बीच मेन इवेंट में मैच देखने को मिला था। इस मैच में DQ से ओवेंस को जीत मिली थी और मैच के बाद उन्होंने उसो पर बुरी तरह हमला किया था। इसके साथ ही 'द प्राइज फाइटर' ने रोमन को चेतावनी दी थी और वहां बुलाया था। खैर, रोमन उस समय नहीं गए।इसके अलावा उन्होंने चैंपियन को डरपोक भी कहा था।ऐसे में द बिग डॉग इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में ओवेंस से अपना बदला ले सकते हैं। रोमन किसी भी सुपरस्टार द्वारा बेइज्जती सहन नहीं करते हैं और ऐसे में वो जरूर ओवेंस को सबक सिखाना चाहेंगे।They were made for each other! The camera loves this man! 😍🔥#RomanReigns #UniversalChampion pic.twitter.com/ebtUXac32M— 𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 💙 |ℝ𝕠𝕞𝕒𝕟 ℝ𝕖𝕚𝕘𝕟𝕤 𝔼𝕣𝕒!| (@HandyRed_) December 1, 2020साथ ही यहां से दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच भी तय होते हुए नजर आ सकता है। WWE यहां चेयर्स मैच या टेबल्स, लैडर्स एंड चेयर्स मैच तय करते हुए नजर आ सकता है। स्टीप्यूलेशन के साथ मैच और भी ज्यादा रोचक बनते है।ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो द अंडरटेकर के फिनिशर पर किकआउट कर चुके हैं