- SmackDown में अपोलो क्रूज vs सैमी जेन vs बिग ई (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
अपोलो क्रूज और सैमी जेन दोनों के बीच पिछले दो हफ्ते से अनबन देखने को मिल रही हैं। इसके साथ ही बिग ई के खिलाफ पहले ही उनकी स्टोरीलाइन जारी रही है। पिछले हफ्ते सैमी जेन ने अपोलो और बिग ई के टाइटल मैच में इंटरफेयर किया था। ऐसे में अब तीनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है।
इस मैच में टाइटल चेंज के चांस काफी ज्यादा रहेंगे। इसके बावजूद मैच काफी अच्छा रह सकता है। WWE इस तरह के मैच को जरूर ही बुक करना चाहेगा। बिग ई, सैमी जेन और अपोलो क्रूज एक जबरदस्त मैच देकर शो को बेहतर बना सकता है। अगर यहां कुछ खास होता है तो WWE को फायदा मिल सकता है।
Edited by Ujjaval Palanpure