WWE SmackDown प्रीव्यू: चैंपियनशिप के लिए होगा बड़ा मैच और जख्मी इलायस का क्या होगा?

WWE स्मैकडाउन
WWE स्मैकडाउन

WWE ओटिस और मैंडी रोज़ को लेकर अब क्या कहानी दिखाएगी?

Ad
youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार्स ओटिस (Otis) और मैंडी रोज़ (Mandy Rose) ने अपने काम से सबको काफी एंटरटेनमेंट प्रदान किया और अब वक्त है कि ये दोनों दोबारा से रिंग में आएं। ऐसा इसलिए है कि सोन्या डेविल (Sonya Deville) और डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) दोनों रिंग में नहीं नजर आ रहे हैं और स्मैकडाउन में इनसे जुड़ी हुई कहानी काफी अच्छी थी। अब अगर ये दोनों वापस आते हैं तो इनके विरोधियों को भी वापसी का मौका मिलेगा और फैंस को बेहतरीन एक्शन देखने का मौका मिलेगा। ये एक्शन सबके लिए फायदेमंद होगा और अगर करियर की बात करें तो इस एक्शन से एंटरटेनमेंट में बढ़ोतरी के साथ साथ सबके करियर को भी फायदा होगा।

क्या WWE स्मैकडाउन में ब्रो का होगा मेन रोस्टर डेब्यू?

youtube-cover

WWE स्मैकडाउन के पिछले हफ्ते के एपिसोड में हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने मैट रिडल (Matt Riddle) के मेन रोस्टर में और खासकर WWE स्मैकडाउन का हिस्सा बनने की बात की थी। इसको देखते हुए ये कहा जा सकता है कि आनेवाले वक्त में या फिर इस हफ्ते ही हमें पूर्व NXT टैग टीम चैंपियन का मेन रोस्टर डेब्यू देखने को मिल सकता है। ऐसे में ये देखना होगा कि इनका पहला विरोधी कौन होगा? क्या शिंस्के नाकामुरा एक अच्छा सुझाव हैं या फिर सिजेरो?

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications