डब्लू डब्लू ई (WWE) स्मैकडाउन (SmackDown) के दौरान काफी रोमांच होने वाला है और उसकी वजह से WWE के शो से जुड़े सैगमेंट और कहानियाँ बेहतर होंगी जिसमें एक्शन की कोई कमी नहीं होने वाली है। इस हफ्ते के शो के लिए कोई खास ऐलान नहीं हुए हैं लेकिन इसमें दोराय नहीं कि जिस तरह की खबरें आ रही हैं उससे शो और एक्शन को लेकर सभी उत्साहित हैं।ऐसी खबरें हैं कि WWE ने डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का फाइनल मैच रिकॉर्ड कर लिया है। इस समय उपलब्ध जानकारी के मुताबिक वो मैच इतना अच्छा था कि हर कोई उत्साहित हो गया और उसे WWE अगले हफ्ते के एपिसोड में दिखाने वाली है। जब दो बेहतरीन रेसलर्स एक साथ एक ही समय पर एक रिंग में हों तो इस तरह के पल होना लाजमी है। यहाँ ध्यान देनेवाली बात ये है कि इस हफ्ते के शो में हमें पिछले हफ्ते के शुरूआती और आखिरी सैगमेंट के पलों पर ध्यान देने का मौका मिलेगा।जैफ हार्डी (Jeff Hardy) को पिछले हफ्ते के शो की शुरुआत में अरेस्ट किया गया था और शो के अंत में वापस आकर उन्होंने शेमस (Sheamus) पर अटैक किया था। शेमस और जैफ के बीच की लड़ाई काफी अच्छी होगी और ऐसी संभावनाएं हैं कि WWE इनके बीच लड़ाई WWE बैकलैश में करने वाली है। अगर ऐसा है तो इस हफ्ते इनके बीच में लड़ाई होगी और साथ में होगा कुछ और बेहतरीन एक्शन जिसके बारे में हम बात करने वाले हैं:WWE विमेंस टैग टीम टाइटल डिफेंड होंगे.@AlexaBliss_WWE & @NikkiCrossWWE are set to put the WWE Women's Tag Team Titles ON THE LINE against @itsBayleyWWE & @SashaBanksWWE tomorrow night on #SmackDown! https://t.co/vlhi2YQdLd— WWE (@WWE) June 4, 2020WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) और निकी क्रॉस (Nikki Cross) और साशा बैंक्स (Sasha Banks) तथा बेली (Bayley) के बीच पिछले हफ्ते के सैगमेंट में जिस तरह से लड़ाई हुई थी उससे ये बात जाहिर है कि ये इस हफ्ते भी उसी अग्रेशन को दिखाएंगी। इन दो टीम्स के बीच एक लड़ाई सबके लिए लाभकारी है क्योंकि उससे विमेंस डिविजन में काफी एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा और अगर एक्शन अच्छे स्तर का हो गया तो रेटिंग्स के साथ साथ सैगमेंट को भी काफी पसंद किया जाएगा।