WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के शो के शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। देखा जाए तो Survivor Series के शुरू होने में केवल 2 हफ्ते रह गए हैं इसलिए उम्मीद है कि इस हफ्ते के शो के जरिए इस पीपीवी के बिल्ड-अप की शुरूआत होगी। इसके अलावा पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में नजर नहीं आने वाले रोमन रेंस (Roman Reigns) की इस हफ्ते के शो में वापसी हो सकती है।साथ ही, साशा बैंक्स और शॉट्जी ब्लैकहार्ट की दुश्मनी जारी रह सकती है। इसके अलावा शिंस्के नाकामुरा और रिक बूग्स को हम्बर्टो कारिलो & एंजेल गार्जा से चुनौती मिल सकती है। वहीं, द उसोज और न्यू डे की दुश्मनी आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती है और अगर ऐसा होता है तो न्यू डे के रास्ते में रोमन रेंस नाम का बड़ा खतरा सामने आ सकता है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते SmackDown के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।4- WWE SmackDown में साशा बैंक्स ले सकती हैं अपना बदलाWWE@WWE.@ShotziWWE has heard enough! 😮#SmackDown @SashaBanksWWE @MsCharlotteWWE5:40 AM · Oct 30, 20211738366.@ShotziWWE has heard enough! 😮#SmackDown @SashaBanksWWE @MsCharlotteWWE https://t.co/ersO4Zv4MBपिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान शॉट्जी ब्लैकहार्ट को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच में लड़ने का मौका मिला था। हालांकि, साशा बैंक्स की वजह से शॉट्जी यह मैच हार गई थीं और इसके बाद शॉट्जी ने साशा बैंक्स पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। साशा बैंक्स जरूर उनपर हुए हमले का इस हफ्ते के शो के दौरान शॉट्जी से बदला लेना चाहेंगी।WWE@WWE.@ShotziWWE has LOST IT.#SmackDown @SashaBanksWWE5:59 AM · Oct 30, 20215162615.@ShotziWWE has LOST IT.#SmackDown @SashaBanksWWE https://t.co/UHQZ06hg5Gयही कारण है कि इस हफ्ते के शो के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिल सकता है और संभव यह भी है कि इसके जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक किया जा सकता है। अगर यह मैच बुक होता है तो यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में साशा, शॉट्जी ब्लैकहार्ट को हराकर उनसे अपना बदला ले पाती हैं या फिर एक बार फिर शॉट्जी ब्लैकहार्ट, साशा पर भारी पड़ने वाली हैं।