Roman Reigns: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के लिए पहले ही दो बड़े मैचों का ऐलान कर चुकी है। उम्मीद है कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस शो के दौरान मौजूद रहेंगे।इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में कुछ नई स्टोरीलाइंस की शुरूआत की जाती है या नहीं। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि नई SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर का अगला कदम क्या होने वाला है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नज़र डालते हैं।4- WWE SmackDown में रिकोशे vs टॉप डोला (मेंस Royal Rumble क्वालीफाइंग मैच)PW Chronicle@_PWChronicleRicochet vs. Top Dolla in a #RoyalRumble Qualifying Match will take place next Friday on #SmackDown.74Ricochet vs. Top Dolla in a #RoyalRumble Qualifying Match will take place next Friday on #SmackDown. https://t.co/nGAca8XFrsकोफी किंग्सटन पहले ही मेंस Royal Rumble मैच में जगह बना चुके हैं। इस हफ्ते SmackDown में होने जा रहे मैच के जरिए एक और सुपरस्टार इस मैच में जगह बना लेगा। बता दें, ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के शो में मेंस Royal Rumble क्वालीफाइंग मैच में रिकोशे का सामना Hit Row के टॉप डोला से होना है।रिकोशे का इस वक्त WWE में बेहतरीन समय चल रहा है और वो यह मैच जीतकर मेंस Royal Rumble मैच में जगह बनाना चाहेंगे। हालांकि, उनके लिए 6 फुट 5 इंच लंबे टॉप डोला को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा और ऐसा लग रहा है कि SmackDown में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिलने वाला है।3- WWE SmackDown में द उसोज़ vs ड्रू मैकइंटायर & शेमस (अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)Live News Update@samsew04Undisputed WWE Tag Title Champions The Usos vs. Drew McIntyre & Sheamus sportsnewsclick.com/?p=18974&feed_…Undisputed WWE Tag Title Champions The Usos vs. Drew McIntyre & Sheamus sportsnewsclick.com/?p=18974&feed_… https://t.co/YCO8VCQeVoWWE SmackDown में इस हफ्ते द उसोज़ को दो टॉप सुपरस्टार्स ड्रू मैकइंटायर & शेमस के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना है। यह द उसोज़ के लिए शायद अब तक की सबसे बड़ी चुनौती है और ऐसा लग रहा है कि इस मैच के दौरान जमकर बवाल देखने को मिलने वाला है।ये दोनों ही टीमें किसी भी हाल में यह मैच हारना नहीं चाहेगी और ऐसा लग रहा है कि इस मैच के दौरान इन दोनों टीमों को अपने-अपने साथियों की मदद भी मिल सकती है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इस मैच के अंत में द उसोज़ और ड्रू मैकइंटायर & शेमस में से कौन सी टीम जीत हासिल कर पाती है।2- ब्रे वायट उनपर हुए हमले का अंकल हाउडी से लेंगे बदला? View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते जब ब्रे वायट और एलए नाइट रिंग में मौजूद थे तो उसी वक्त अंकल हाउडी की एरीना में एंट्री देखने को मिली थी। इसके बाद अंकल हाउडी रिंग में आकर ब्रे वायट के पास खड़े हो गए थे। जल्द ही, अंकल हाउडी ने ब्रे वायट को सिस्टर एबीगेल देते हुए हैरान कर दिया था।अभी तक यह चीज़ पता नहीं चल पाई है कि अंकल हाउडी ने ब्रे वायट पर हमला क्यों किया। उम्मीद है कि इस हफ्ते SmackDown में इस हमले के पीछे के कारण का खुलासा होगा। इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि ब्रे वायट शो में अंकल हाउडी से बदला लेने की कोशिश करते हैं या नहीं। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि ब्रे वायट के प्रतिद्वंदी एलए नाइट शो में क्या करने वाले हैं।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस और केविन ओवेंस की दुश्मनी में आगे क्या देखने को मिलेगा?Sherlene Witt@Sherlen56930658A rivalry I will never get bored ofRoman Reigns vs Kevin Owens1A rivalry I will never get bored ofRoman Reigns vs Kevin Owens https://t.co/wVJPVtzeyPWWE में रोमन रेंस और केविन ओवेंस की दुश्मनी हिंसक मोड़ ले चुकी है। बता दें, SmackDown के आखिरी एपिसोड में केविन ओवेंस ने जॉन सीना के साथ मिलकर रोमन रेंस & सैमी ज़ेन की टीम को हराया था। इसके बाद द ब्लडलाइन ने इस हफ्ते Raw में आकर केविन ओवेंस पर खतरनाक हमला कर दिया था।केविन ओवेंस जरूर उनपर हुए हमले का बदला लेना चाहेंगे और इसके लिए वो इस हफ्ते SmackDown में नज़र आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो उनकी रोमन रेंस के साथ दुश्मनी आगे बढ़ती हुई देखने को मिल सकती है और संभव यह भी है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के मैच को Royal Rumble के लिए ऑफिशियल किया जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।