WWE SmackDown प्रीव्यू: Roman Reigns और Logan Paul आएंगे आमने-सामने, फेमस Superstars का होगा डेब्यू? 

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस और लिगाडो डेल फैंटासामा
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस और लिगाडो डेल फैंटासामा

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते सीजन प्रीमियर एपिसोड देखने को मिलने वाला है और ऐसा लग रहा है कि इस शो के दौरान कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। ब्लू ब्रांड के इस सैगमेंट के जरिए रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी होने जा रही है।

इसके अलावा शो के लिए दो बड़े मैचों का पहले ही ऐलान किया जा चुका है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते SmackDown में काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।

4- WWE SmackDown में सोलो सिकोआ vs रिकोशे

Ricochet looks for payback on Solo Sikoa https://t.co/hfnCjiAO66

WWE SmackDown में इस हफ्ते रिकोशे और सोलो सिकोआ के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है। इस मैच के जरिए रिकोशे के पास सोलो सिकोआ से पिछले हफ्ते टैग टीम मैच में मिली हार का बदला लेने का मौका होगा। हालांकि, रिकोशे के लिए इस मैच में सोलो सिकोआ को हराना आसान नहीं होगा।

ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी तक सोलो सिकोआ को मेन रोस्टर में कोई भी सुपरस्टार हरा नहीं पाया है। यही नहीं, सैमी ज़ेन भी इस मैच के दौरान सोलो सिकोआ की मदद के लिए रिंगसाइड पर मौजूद रह सकते हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि रिकोशे इस मैच में सोलो सिकोआ को हराने में कामयाब रहते हैं या फिर सोलो यह मैच जीतकर अपनी विनिंग स्ट्रीक जारी रखेंगे।

3- WWE SmackDown में गुंथर vs शेमस (आईसी चैंपियनशिप रीमैच)

Sheamus vs Gunther IC Title Season Premiere on #Smackdown WILL BE BANGER AFTER BANGER!👿🔥 twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/wYVEAlTQpZ

WWE SmackDown में इस हफ्ते गुंथर को शेमस के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड करना है। इससे पहले गुंथर Clash at the Castle में शेमस के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड कर चुके हैं। यह काफी धमाकेदार मैच साबित हुआ था और इस मैच के दौरान खतरनाक एक्शन देखने को मिला था।

इस हफ्ते SmackDown में होने जा रहे मैच में भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि गुंथर एक बार फिर शेमस को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहते हैं या फिर इस बार शेमस उन्हें हराकर नए आईसी चैंपियन बनते हैं। अगर शेमस इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में गुंथर को हराने में कामयाब रहते हैं तो इस हार के साथ ही गुंथर की मेन रोस्टर में अनडिफिटेड स्ट्रीक टूट जाएगी।

2- WWE SmackDown में इस हफ्ते लिगाडो डेल फैंटासामा का डेब्यू हो सकता है

Legado Del Fantasma are main roster bound. Personally, I’d prefer them to go to Smackdown❗️ https://t.co/Ps5FfBQaMD

हालिया रिपोर्ट्स की माने तो लिगाडो डेल फैंटासामा इस हफ्ते SmackDown में अपना डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकते हैं। बता दें, लिगाडो डेल फैंटासामा के लीडर सैंटोस इस्कोबार को टोनी डी'एंजेलो के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद NXT छोड़ना पड़ा था। इसके बाद वो अपने साथियों को भी इस ब्रांड से लेकर चले गए थे।

बता दें, लिगाडो डेल फैंटासामा में सैंटोस इस्कोबार के अलावा इलेक्ट्रा लोपेज, क्रूज डेल टोरो और जोएक्विन वाइल्ड मौजूद हैं। इन सभी सुपरस्टार्स के इस हफ्ते SmackDown के सीजन प्रीमियर में नजर आने की अफवाह है। अगर इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में लिगाडो डेल फैंटासामा का डेब्यू होता है तो यह देखना रोचक होगा कि डेब्यू के बाद इस फैक्शन का अगला कदम क्या होने वाला है।

1- WWE SmackDown में रोमन रेंस और लोगन पॉल का रिंग में होगा आमना-सामना

Logan Paul and Roman Reigns is perfect af, introducing Roman to a while new section of casuals and making them fans, Logan is just underrated for what he brings to the table at WWE https://t.co/ynXZq1JFPT

WWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस और लोगन पॉल की वापसी होने वाली है। वापसी के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स का सैगमेंट देखने को मिलने वाला है और यह पहला मौका होगा जब WWE रिंग में इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना देखने को मिलेगा। यह देखना रोचक होगा कि कंपनी ने रोमन रेंस और लोगन पॉल के इस सैगमेंट के लिए क्या प्लान बना रखा है।

संभव है कि इस सैगमेंट के दौरान रोमन रेंस और लोगन पॉल के बीच जुबानी जंग देखने को मिल सकती है। संभावना यह भी है कि रोमन रेंस इस सैगमेंट के दौरान लोगन पॉल पर हमला करने की कोशिश कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि लोगन पॉल खुद को इस हमले से बचा पाते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment