बैकलैश पीपीवी के बाद स्मैकडाउन का ये पहला एपिसोड होगा। बैकलैश पीपीवी कुछ खास नहीं रहा। WWE अब मनी इन द बैंक की तैयारी में जुट गया है। इसी को लेकर पहले से स्मैकडाउऩ के लिए तीन बड़े मैचों का एलान पहले ही कर दिया गया है। बैकलैश में WWE चैंपियनशिप मैच नाकामुरा और एजे स्टाइल्स के बीच हुआ था। ये मैच कुछ खास नहीं रहा। इस शो के दौरान काफी सारी चीज़ें ऐसी हो सकती हैं, जिसकी वजह से स्मैकडाउन मजेदार बन सकता है। हालांकि मनी इन द बैंक को अभी एक महीने से ज्यादा का समय है। लेकिन उससे पहले तमाम स्टोरीलाइन जो स्मैकडाउन में बिखर गई है उन्हें संंभालने की जरूरत है। रैंडी ऑर्टन को भी जल्द ही अपने किरदार में बदलाव करना पड़ेगा। सुपरस्टार्स शेकअप के बाद से अभी तक किसी भी स्टोरीलाइन का निर्धारण नहीं हुआ है। तो कल का स्मैकडाउन का एपिसोड काफी अहम होगा। चलिए नजर डालते है कि स्मैकडाउन लाइव में इस बार क्या क्या हो सकता है।
क्या एजे स्टाइल्स को नया प्रतिद्वंदी मिलेगा?
बैकलैश में एजे स्टाइल्स और नाकामुरा के बीच wwe चैंपियनशिप मैच हुआ था। दोनों का मैच कुछ खास नहीं हुआ। फैंस ने इसे पसंद नहीं किया। लेकिन लगातार इनके मैच हो रहे है। तो फैंस को मजा नहीं आ रहा है। एजे स्टाइल्स को क्या अब कोई नया प्रतिद्वंदी मिलेगा इसका निर्णय कल होगा?
समोआ जो अब किसे चुनौती देंगे?
बैकलैश में रोमन रेंस के हाथों समोआ जो हार गए है। समोआ जो को बड़ा पुश मिल सकता है। हो सकता है कि वो WWE चैंपियनशिप के लिए जाएं। वैसे भी वो कह चुके है कि मैं एजे स्टाइल्स को चुनौती दूंगा।
तीन मैचों का एलान हो चुका हैं
WWE ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी कि डेनियल ब्रायन का मुकाबला रूसेेव के साथ और द मिज का मुकाबला यूएस चैंपियन जैफ हार्डी के साथ होगा। विमेंस डिवीजन में शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला पेटन के साथ होगा। ये वो ही जिन्होंने शार्लेट फ्लेयर को विमेंस चैंपियनशिप के लिए हराया था। इन्होंने इनके मैच में दखलअंदाजी दी थी जिस वजह से शार्लेट को अपनी चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। कार्मेला ने मनी इन द बैंक इन्हीं की वजह से सफलतापूर्वक कैश इन कराई थी। इन तीनों के मैच क्वालीपाईंग मैच होंगे। मनी इन द बैंक के लिए ये मैच होंगे।
कार्मेला को WWE चैंपियनशिप के लिए कौन चुनौती देगा?
बैकलैश में शार्लेट फ्लेयर को रीमैच मिला था। लेकिन वो कार्मेला के खिलाफ हार गई थी। अब कार्मेला का कौन चुनौती देगा? क्या असुका आगे आएंगी? इस सवाल का जवाब तो कल ही मिल पाएगा।
रैंडी ऑर्टन का क्या होगा?
रैंडी ऑर्टन का इस समय बुरा हाल है। उन्हें नई स्टोरीलाइऩ की जरूरत है। वो कहीं भी फिट नहीं बैठ रहे है। बैकलैश में जैफ हार्डी के खिलाफ वो यूएस चैंपियनशिप मैच हार गए थे। फैंस उन्हें विलन के रूप में देखना चाहते है।