तीन मैचों का एलान हो चुका हैं
Ad
WWE ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी कि डेनियल ब्रायन का मुकाबला रूसेेव के साथ और द मिज का मुकाबला यूएस चैंपियन जैफ हार्डी के साथ होगा। विमेंस डिवीजन में शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला पेटन के साथ होगा। ये वो ही जिन्होंने शार्लेट फ्लेयर को विमेंस चैंपियनशिप के लिए हराया था। इन्होंने इनके मैच में दखलअंदाजी दी थी जिस वजह से शार्लेट को अपनी चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। कार्मेला ने मनी इन द बैंक इन्हीं की वजह से सफलतापूर्वक कैश इन कराई थी। इन तीनों के मैच क्वालीपाईंग मैच होंगे। मनी इन द बैंक के लिए ये मैच होंगे।
Edited by Staff Editor