स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। WWE ने अपने इस शो को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल, WrestleMania 37 से पहले ये ब्लू ब्रांड का अंतिम एपिसोड रहेगा। ऐसे वो इसे खास बनाना चाहेंगे। WWE इसे रेसलमेनिया (WrestleMania) स्पेशल SmackDown के एपिसोड के रूप में एडवर्टाइज कर रहा है। इससे पता चलता है कि यहां जरूर ही कुछ खास देखने को मिलेगा।~Retweet if you agree!~Roman Reigns is the best heel right now!#SmackDown #wwe pic.twitter.com/Ij25mnx0Qf— ᴡʀᴇsᴛʟɪɴɢ sᴛᴀᴛs (@WrestlingStats2) April 8, 2021ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे WrestleMania 37 में बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता हैWWE ने कुछ बड़े मैचों और सैगमेंट की घोषणा कर दी है। ये सभी ही चीज़ें शानदार रहा सकती हैं। इसके अलावा WWE अन्य स्टोरीलाइन को भी SmackDown के इस एपिसोड द्वारा आगे बढ़ा सकता है। खास एपिसोड से WWE को रेटिंग्स में भी फायदा मिलने की उम्मीद रहेगी। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।- SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैचWith a huge #SmackDown Tag Team Championship match looming next week, @MontezFordWWE, @AngeloDawkins, @DomMysterio35 & @reymysterio take flight to gain momentum! pic.twitter.com/PKiM6eQiS9— WWE (@WWE) April 3, 2021SmackDown के WrestleMania स्पेशल एपिसोड में टैग टीम टाइटल्स के लिए मुकाबला देखने को मिलने वाला है। इस समय डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूड के पास टाइटल्स मौजूद है। वो अन्य तीन टीमों के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। ऐसे में उनके लिए काफी मुश्किलें रहने वाली हैं।ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे WrestleMania 37 में रोमन रेंस vs ऐज vs डेनियल ब्रायन के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता हैउन्हें स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स, रे मिस्टिरियो और डॉमिनिक, अल्फा अकेडमी से चुनौती मिलने वाली हैं। देखा जाए तो ये मैच जबरदस्त रह सकता है। WWE इस मैच में शानदार चीज़ें तय कर सकता है। साथ ही SmackDown के इस एपिसोड में एक टाइटल चेंज भी हो सकता है। WWE के पास यहां कई सारे विकल्प है। अगर टाइटल चेंज होता है तो शायद फैंस ज्यादा उत्साहित होंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।