समरस्लैम के खत्म होने के बाद स्मैकडाउन का पहला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा था। फैंस ने जैसा सोचा था उससे कुछ अलग ही यहां देखने को मिला। शायद पहली बार ऐसा हुआ कि शो को फैंस ने इतना पसंद किया। फैंस को अब स्मैकडाउन से भी काफी उम्मीदें हैं। इस हफ्ते भी यहां धमाका देखने को मिलेगा। हैल इन ए सैल के लिए कई बिल्डअप यहां देखने को मिलेंगे। जबकि दो बड़े मैचों का एलान पहले ही यहां हो चुका है। एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच तकरार फिर से यहां देखने को मिलेगा। इसके अलावा नई स्टोरीलाइन की भी शुरूआत हो सकती है। कार्मेला और शार्लेट फ्लेयर के बीच स्मैकडाउऩ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। अब इस मैच में बैकी लिंच का रोल क्या होगा ये देखने वाली बात होगी। टैग टीम टूर्नामेंट का भी पहला ट्रिपल थ्रैट मैच यहां होगा। आइए नजर डालते हैं स्मकैडाउन लाइव में इस हफ्ते क्या-क्या देखने कोे मिल सकता है:
#शार्लेट फ्लेयर और कार्मेला के बीच होगा स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच
समरस्लैम में क्या हुआ था ये सभी को पता था। बैकी लिंच ने शार्लेट पर अटैक किया था। कार्मेला को इस हफ्ते रीमैच मिला है। लेकिन बैकी लिंच का भी इस मैच में बड़ा रोल होगा। वो आकर शार्लेट फ्लेयर पर अटैक कर सकती हैं। कार्मेला को इसका फायदा जरूर मिलेगा।
#न्यू डे का सैलिब्रेशन
न्यू डे के सितारे इस समय आसमान में है। समरस्लैम में उन्हें डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए जीत मिली। लेकिन पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में उन्होंने बल्जिन ब्रदर्स को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। अब इस हफ्ते वो जश्न इसका मनाएंगे।
#द बार vs द कोलंस vs ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन
पेज ने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए टूर्नामेंट का एलान कर दिया है। जो भी इस टूर्नामेंट को जीतेगा वो हैल इन ए सैल में न्यू डे के साथ मुकाबला करेगा। इसी के तहत पहला ट्रिपल थ्रैट मैच इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिलेगा।
#क्या डेनियल ब्रायन और ब्री बैला अटैक करने पर उतरेंगे?
पिछले हफ्ते हैल इन ए सैल के लिए बड़े मैच का एलान हुआ। ब्री बैला और डेनियल ब्रायन का मुकाबला मिज और मरीस के साथ होगा। इसके बाद ब्री बैला ने धमकी भी दी थी। तो क्या अब इस हफ्ते ये दोनों मिलकर मिज को सबक सिखाएंगे या फिर फिर जुबान से ही मिज को नीचे गिराने की कोशिश करेंगे?
#एजे स्टाइल्स लेंगे अपना बदला?
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में एक बार फिर से समोआ जो ने एजे स्टाइल्स पर अटैक कर दिया था। इन दोनों के बीच हैल इन ए सैल में रीमैच चैंपियनशिप के लिए होगा। क्या अब इस हफ्ते एजे स्टाइल्स कोई रणनीति समोआ जो के खिलाफ अपनाएंगे? या फिर समोआ जो एक बार फिर मौके का फायदा उठाकर एजे स्टाइल्स पर अटैक करेंगे।