WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड कुछ ही घंटों बाद शुरू होगा। यह मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2022) के बाद होने वाला ब्लू ब्रांड का पहला एपिसोड है और इसमें प्रीमियम लाइव इवेंट का फॉल-आउट देखने को मिल सकता है और साथ ही अगले इवेंट समरस्लैम (SummerSlam 2022) के लिए भी बुकिंग देखने को मिल सकती है। अभी तक WWE ने SmackDown के अगले एपिसोड के लिए ज्यादा ऐलान नहीं किए हैं, लेकिन अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और SmackDown विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन की वापसी से यह शो काफी ज्यादा खास होने वाला है।आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते WWE SmackDown में क्या-क्या देखने को मिल सकता है:#) WWE SmackDown में आखिरकार होगी रोमन रेंस की वापसी View this post on Instagram Instagram PostWWE ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड में ऐलान किया था कि SmackDown में रोमन रेंस की वापसी होगी। 17 जून के बाद यह पहला मौका होगा जब ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस की वापसी होगी। SummerSlam के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच का ऐलान होने के बाद यह पहला मौका होगा जब रोमन रेंस की वापसी होगी। ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस और द उसोज के ऊपर अटैक किया था। निश्चित ही रोमन रेंस अपने अगले मैच को लेकर बात कर सकते हैं और साथ ही ब्रॉक लैसनर को धमकी भी दे सकते हैं। इस सैगमेंट में अगर ब्रॉक लैसनर की वापसी हो जाती है, तो यह एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार हो जाएगा। फैंस को SmackDown का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि हर कोई सुनना चाहता है कि रेंस क्या कहते हैं। #) नई SmackDown विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन की होगी वापसी View this post on Instagram Instagram PostMoney in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले लिव मॉर्गन Raw का हिस्सा थीं, लेकिन हाल ही में समाप्त हुए इवेंट में मॉर्गन ने ना सिर्फ MITB मैच जीता, बल्कि उन्होंने इसे रोंडा राउजी के खिलाफ कैशइन करते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को जीता। अब मॉर्गन SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं और उनकी वापसी भी इस हफ्ते होने वाली है। लिव मॉर्गन का सैगमेंट SmackDown में देखने को मिल सकता है और इस दौरान शायद रोंडा राउजी भी दखल देते हुए रीमैच की मांग कर सकती हैं। रोंडा राउजी या मॉर्गन का हील टर्न देखने को मिलता है, तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। हो सकता है SummerSlam 2022 के लिए दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच का ऐलान किया जा सकता है। #) भारतीय सुपरस्टार शैंकी लेंगे अपना बदला? View this post on Instagram Instagram PostSmackDown में पिछले हफ्तों से जिंदर महल और शैंकी के बीच मतभेद देखने को मिल रहा है। शैंकी के डांस करने की वजह से जिंदर महल उनसे नाराज दिखाई दे रहे हैं और इस बीच Raw में पिछले हफ्ते हुए बैटल रॉयल में महल ने अपने ही पार्टनर को एलिमिनेट करते हुए धोखा दे दिया था। 7 फुट लंबे भारतीय सुपरस्टार की नजर अपना बदला लेने पर होगी और हो सकता है कि आखिरकार जिंदर महल और शैंकी की जोड़ी टूट जाए और दोनों के बीच दुश्मनी देखने को मिले। वैसे भी पिछले हफ्ते SmackDown में दोनों दिखाई नहीं दिए थे, लेकिन इस हफ्ते भारतीय सुपरस्टार्स का सैगमेंट देखने लायक होगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।