रॉ का शानदार एपिसोड हुआ जबकि स्टेफनी ने ऐतिहासिक एलान भी किया। अब ब्लू ब्रांड की बारी है जिससे वो फैंस को अच्छे मैच दे सके। जनरल मैनेजर पेज पहले ही कुछ मुकाबलों को बुक कर चुकी हैं। जबकि एजे स्टाइल्स पर सबसे ज्यादा निगाहें होंगी। समरस्लैम के बिल्ड अप देखने को मिलेंगे। इस दौरान WWE चैंपियनशिप एजे स्टाइल्स को नया चैलेंजर मिल सकता है। जैफ हार्डी और नाकामुरा की दुश्मनी चल रही है लेकिन रैंडी ऑर्टन ने इसमें दखल दिया है। दूसरी ओर विमेंस चैंपियन कार्मेला अपने गर्व के लिए बैकी लिंच का सामना करने वाली हैं। वहीं पजे टैग टीम टूर्नामेंट का एलान करेंगे और मैच बताएंगी। साथ ही डेनियल ब्रायन और मिज समरस्लैम के लिए बिल्ड अप करेंगे। चलिए नजर डालते हैं कि स्मैकडाउन में इस बार क्या क्या हो सकता है।
बैकी लिंच और कार्मेला का होगा सामना
पिछले हफ्ते बैकी लिंच ने जीत के बाद कार्मेला को चैलेंज किया था,जिसके बाद पेज ने एलान किया कि कार्मेला नॉन टाइटल मैच में लिंच का सामना करेंगी। अगर बैकी लिंच इस मैच को जीत जाती हैं तो उन्हें समरस्लैम में टाइटल मैच मिल जाएगा। देखना होगा कि बैकी लिंच अपनी विनिंग स्ट्रीक को कायम रख पाती हैं या नहीं।
टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट
रविवार को पेज ने एलान करते हुए कहा था कि आने वाले कुछ हफ्ते टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के होंगे। ऐसे में इस हफ्ते द न्यू डे और सैनिटी का मैच होने वाला है। इस टूर्नामेंट में स्मैकडाउन की टैग टीम हिस्सा लेंगे और जीतने वाले सुपरस्टार्स ब्लजिन ब्रदर्स के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलेगा। देखना होगा कि पहले राउंड में किसकी जीत होती है।
जैफ हार्डी पर अटैक करने का रैंडी ऑर्टन का कारण सामने आएगा?
एक्सट्रीम रूल्स के वक्त से रैंडी ऑर्टन ने जैफ हार्डी पर अटैक किया था। जैफ ने नाकामुरा के खिलाफ अपने यूएस टाइटल गंवा दिया है । पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में जैफ पर रैंडी ने जबरदस्त अटैक किया। कयास लगाया जा रहा है कि इस हफ्ते रैंडी अपने प्लान के बारे में बताएंगे और समरस्लैम में यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच का एलान हो सकता है।
डेनियल ब्रायन और द मिज की दुश्मनी लेगी नया मोड़
पिछले हफ्ते द मिज ने डेनियल ब्रायन और केन का मजाक बनाया था, जिसका बदला ब्रायन ने मिज पर अटैक करके लिया। ब्रायन और मिज की दुश्मनी पुरानी है जबकि समरस्लैम में इन दोनों का लगभग तय है। अब देखना होगा कि इन दोनों की स्टोरीलाइन इस हफ्ते कैसे नया मोड़ लेती है।
कौन करेगा WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स को चैलेंज?
एक्सट्रीम रूल्स में एजे स्टाइल्स ने रुसेव को हराया और अब समरस्लैम के लिए स्टाइल्स चैलेंजर तलाश चल रही हैं। उम्मीद है कि समोआ जो अब स्टाइल्स को चुनौती देंगे या फिर रुसेव भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। माना जा रहा है कि समोआ बनाम स्टाइल्स समरस्लैम में होगा लेकिन प्लान में बदलाव करते हुए इसे ट्रिपल थ्रेट भी बनाया जा सकता है। देखना होगा कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में चैंपियनशिप के लिए क्या बवाल होता है?