डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए ये हफ्ता काफी अच्छा रहा है। रॉ के प्रदर्शन के बाद NXT ने धमाल मचाया और इस दौरान बैकस्टेज ने भी फैंस को इम्प्रेस किया। स्मैकडाउन का इस हफ्ते का शो टीएलसी के लिए मैचों की घोषणा के लिए शुरुआत कर सकता है। शो में कई रेसलर्स अपनी लड़ाई को आगे बढ़ा चुके हैं लेकिन उसमें से कुछ ही इसमें कामयाब रहे हैं।ऐसे में कंपनी के लिए फैंस को दो घंटे का एंटरटेनमेंट और उस दौरान अच्छा एक्शन दे पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसी कोई भी घटना जो पहले से सोची ना गई हो, फैंस को बेहतरीन पल देने में कामयाब होती है।इन बात को ध्यान में रखते हुए आइए नजर डालते हैं उन पलों पर जो शो में हो सकते हैं:क्या शेमस करेंगे वापसी?Who should get first crack at @WWESheamus on @WWE Friday Night SmackDown? pic.twitter.com/4LKFm99dR9— WWE on FOX (@WWEonFOX) December 5, 2019शेमस एक लंबे समय से चोटिल चल रहे थे लेकिन पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के दोरान उनकी वापसी का प्रोमो आया था। इसका मतलब है कि केल्टिक वॉरियर के नाम से जाने जानेवाले इस रेसलर की वापसी जल्द हो सकती है। अब क्या वो वापसी इस हफ्ते के शो में होगी या फिर टीएलसी में ये देखना होगा। वैसे इसमें दोराय नहीं कि एक वापसी कर रहे सुपरस्टार को फैंस का जबरदस्त समर्थन मिलेगा।ये भी पढ़ें: WWE TLC 2019: ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए बुक हुआ बड़ा टाइटल मैच?क्या जॉन मॉरिसन नजर आएंगे शो में?SmackDown, for sure. (I'm partly saying this to make sure the @WWEonFox account stops trying to make Brock Lesnar angry with me) https://t.co/olCedSkYx0— Ryan Satin (@ryansatin) December 4, 2019जॉन अगले हफ्ते WWE बैकस्टेज का हिस्सा होंगे लेकिन क्या वो उससे पहले इस हफ्ते के स्मैकडाउन शो में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे? ये सवाल इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि वो अब कंपनी का हिस्सा हैं। उनमें ये हुनर है कि वो किसी भी कहानी को अच्छा कर दें और इसको देखते हुए उनकी एंट्री पर किसी को हैरान नहीं होना चाहिए।यहां सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या वो अपने पुराने पार्टनर मिज़ के साथ एक कहानी की शुरुआत करेंगे या फिर इस समय वो सर्फ एक प्रोमो ही कट करेंगे।