इस हफ्ते की स्मैकडाउन में चैंपियन जिंदर महल सिंह ब्रदर्स के साथ रिंग में प्रोमो कर रहे थे। मनी इन द बैंक से पहले जिंदर साफ बोल रहे थे कि वो इस बार भी पीपीवी में जीत जाएंगे और रैंडी ऑर्टन को हार का सामना करना पड़ेगा। तभी रैंडी ऑर्टन का म्यूजिक बज गया। जिंदर महल रिंग में रैंडी का इंतजार कर रहे थे लेकिन वायपर ने पीछे से आकर महल को RKO मार दिया। Be careful what you say @JinderMahal, you never know when #TheViper will strike OUT OF NOWHERE!!! @RandyOrton #SDLive #RKOOuttaNowhere pic.twitter.com/12FvfV1Un9 — WWE (@WWE) June 14, 2017 इससे पहले जिंदर महल को क्राउड "बू" कर रहा था लेकिन रैंडी का म्यूजिक बजते ही WWE यूनिवर्स का महौल बदल गया। रैंडी ऑर्टन RKO मारके क्राउड में चले गए जहां उन्हें काफी अच्छा सपोर्ट मिला। फैंस को उम्मीद है कि मनी इन द बैंक लैडर मैच में उन्हें रैंडी के रूप में नया चैंपियन मिल जाएगा। जिंदर पर अटैक करने के बाद रैंडी ने बैकस्टेज कहा कि- "लोग सिर्फ बातें करते हैं लेकिन मैं बता दूं कि ये वक्त कुछ कर दिखाने का है बातों का नहीं। मैं जानता हूं कि मुझे अपने हॉम क्राउड के सामने क्या करना है" There's one clear goal on the mind of @RandyOrton, and that's taking BACK the @WWE Championship in front of his home crowd at #MITB! #SDLive pic.twitter.com/V43RKNY0Lg — WWE (@WWE) June 14, 2017 जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को बैकलैश पीपीवी में चैंपियनशिप मैच में हराकार खिताब पर कब्जा किया था। अब रैंडी अपने टाइटल को हासिल करने के लिए मनी इन द बैंक में जिंदर महल से लड़ने वाले हैं। खैर, रैंडी ऑर्टन ने जिंदर को स्मैकडाउन में RKO मारकर अपने इरादें साफ कर दिए हैं कि वो मनी इन द बैंक में क्या करने वाले है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जिंदर महल अपने खिताब को बचा पता है या फिर रैंडी ऑर्टन 14वीं बार टाइटल पर कब्जा करते हैं।