इस हफ्ते हुआ स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड WWE के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। 8 अगस्त को हुए ब्यू ब्रांड का शो पूरे ट्यूजडे को सबसे ज्यादा देखें जाने वाले केबल शो की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहा। दो घंटे तक चले शो को औसतन 2.584 मिलियन व्यूवर्स मिले। स्मैकडाउन लाइव ओवरऑल व्यूवरशिप के मामले में फॉक्स न्यूज चैनल के हैनिटी से पीछे रहा और उसे 2.669 मिलियन व्यूवर्स मिले। पिछले हफ्ते के 2.569 मिलियन व्यूवर्स के मुकाबले इस हफ्ते में सुधार देखने को मिला। शो की शुरुआत जॉन सीना ने की और स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियन ब्रायन ने इस बात का एलान किया था कि समरस्लैम में उनका सामना बैरन कॉर्बिन से होगा। इस हफ्ते के शो में भारतीय मूल के WWE चैंपियन जिंदर महल और रैडी ऑर्टन के बीच ग्रज मैच देखने को मिला। इसके अलावा शो में स्मैडाउन लाइन विमेंस चैंपियन नेओमी का मैच विमन मनी इन द बैंक विनर कार्मेला के साथ हुआ, तो शार्लेट फ्लेयर ने लाना के साथ फाइट की। इसके अलावा ब्रीजांगो के बैकस्टेज सैगमेंट्स में नई जानकारी सामने आई। हालांकि स्मैकडाउन लाइव के लिए सबसे बड़ी जीत 18-49 ओल्ड व्यूवरशिप डैमोग्राफिक को जीतना था। शो ने डैमो में 0.80 रेटिंग हासिल की, जोकि पिछले हफ्ते मिली 0.76 रेटिंग से ज्यादा है। स्मैकडाउन लाइव ने इस हफ्ते OWN Have(0.62) और ब्रावो बिलो डेक मेड्ट्रेयन(0.59) को हराया। हैनेटी के पास जरूर ओवरऑल व्यूवरशिप अच्छी हों, लेकिन वो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण डैमो रेटिंग में 0.26 की रेटिंग के साथ 25 वें स्थान पर थे। यह बात गौर करने वाली है कि इस हफ्ते रॉ की रेटिंग भी शानदार थी और शो के तीनों घंटे में 3 मिलियन से ज्यादा व्यूवर्स थे, लेकिन रॉ, स्मैकडाउन की तरह 18-49 डैमो रेटिंग मे हार गए। आपको बता दें कि रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही इस समय समरस्लैम की तैयारी कर रहे हैं और समर के सबसे बड़े फेस्टिवल से पहले अब शो के पास अब एक आखिरी मौका अगले हफ्ते ही रहेगा, जिसमें पीपीवी के लिए बिल्ड अप को आगे बढ़ाया जा सके।