WWE को The Rock द्वारा Cody Rhodes की बेइज्जती करने के बाद फायदा हुआ या नुकसान? SmackDown की रेटिंग्स का हुआ खुलासा 

WWE SmackDown की रेटिंग्स आई सामने, कंपनी ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
WWE SmackDown की रेटिंग्स आई सामने, कंपनी ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

WWE SmackDown: पिछले हफ्ते हुआ स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा था और इसमें द रॉक (The Rock) का जलवा भी देखने को मिला था। SmackDown के पिछले एपिसोड की रेटिंग्स का खुलासा हो गया है और इस बार भी काफी जबरदस्त नंबर देखने को मिले हैं।

Wrestlenomics और Programming Insider की रिपोर्ट्स की माने तो SmackDown के आखिरी एपिसोड की व्यूअरशिप 2.340 मिलियन रही। अगर रेटिंग्स की बात करें तो दो हफ्ते पहले वाले एपिसोड को 2.439 मिलियन लोगों ने देखा था। भले ही ब्लू ब्रांड की रेटिंग में 4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है, लेकिन इसके बावजूद यह नंबर किसी भी मायने में कम नहीं थे।

इस समय क्वार्टर-आवर का डेटा नहीं आया है। द रॉक इस शानदार नंबर्स के जिम्मेदार माने जा रहे हैं। उन्होंने शो की शुरुआत रॉक कॉन्सर्ट से की थी जिसमें उन्होंने सैथ रोलिंस और कोडी रोड्स का मजाक बनाते हुए उनकी बेइज्जती की थी। WrestleMania 40 के नाईट 1 में सैथ और रोड्स की टीम का मुकाबला रोमन रेंस और द रॉक के खिलाफ होने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि रॉक अपने निर्धारित समय से कम या फिर ज्यादा ही वक्त स्क्रीन पर नजर आए थे।

WWE SmackDown के एपिसोड में क्या-क्या हुआ था?

ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड की शुरुआत द रॉक के साथ हुई और इस बीच मेन इवेंट में बेली vs इयो स्काई मुकाबला देखने को मिला था। डैमेज कंट्रोल मेंबर ओस्का के लिए SmackDown अच्छा नहीं था क्योंकि वो मेन इवेंट में चोटिल हो गई थीं और इसी वजह से उन्हें लाइव इवेंट से भी हटा लिया गया था। PWInsider ने उनकी इंजरी को लेकर अहम अपडेट भी दिया था। आपको बता दें कि मेन इवेंट में ही डैमेज कंट्रोल द्वारा बेली के ऊपर अटैक किया गया था।

इस समय यह नहीं बताया जा सकता है कि उनको लगी चोट कितनी गंभीर है। यह देखना होगा कि कितने समय तक उन्हें एक्शन से दूर रहना पड़ सकता है। इसके साथ ही फैंस जानने को इच्छुक हैं कि ओस्का और कायरी सेन इस साल WrestleMania में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगी या नहीं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now