बैटलग्राउंड पीपीवी के धमाकेदार एपिसोड और उसके बाद इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव के बेहतरीन शो के बाद भी ब्लू ब्रांड को इस हफ्ते व्यूवरशिप के मामले में ज्यादा फायदा नहीं हुआ और पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते भारी गिरावट देखने को मिली। 26 जुलाई को हुए एपिसोड को 2.535 मिलियन व्यूवर मिले। न्यू डे और केविन ओवंस के चैंपियन बनने के बाद स्मैकडाउन लाइव के पहले एपिसोड में क्रिस जैरिको ने चौंकाने वाली वापसी की, तो एजे स्टाइल्स एक बार फिर यूएस चैंपियन बने। इसके अलावा शो में पहली बार भारतीय मूल के WWE चैंपियन जिंदर महल और जॉन सीना रिंग में आमने सामने आए, इस बीच शो के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने इस बात का एलान किया कि अगले हफ्ते शो में WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए जॉन सीना और शिंस्के नाकामुरा के बीच मैच होगा। यह पहला मौका नहीं है, जब कि WWE के किसी शो की रेटिंग में इस तरह की गिरावट देखने को मिली हों, क्योंकि इस साल ऐसा बहुत बार देखने को मिला है। गौर करने वाली बात यह भी है कि इस हफ्ते रॉ की रेटिंग में भी गिरावट आई है। रैसलमेनिया के बाद स्मैकडाउन लाइव के तीन अहम पीपीवी देखने को मिल चुके हैं, लेकिन शो की रेटिंग में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है। शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन ने इस बीच रेटिंग को सुधारने के लिए बहुत कदम उठाए हैं, लेकिन उन्हें इससे कुछ खास फायदा नहीं हो रहा है। इस बीच स्मैकडाउन के बाद टॉकिंग स्मैक नाम का शो आता था, जिससे ब्लू ब्रांड को काफी फायदा हो रहा था, लेकिन उसके बंद होने से भी कुछ ज्यादा ही नुकसान हुआ। WWE के लिए अगला बड़ा स्टॉप समरस्लैम है औऱ कंपनी इतने बड़े पीपीवी से पहले रेटिंग में सुधार लाना चाहेगी। हालांकि यह बात पहले भी सामने आई थी कि कंपनी को रेंटिग के ऊपर या फिर नीचे जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, लेकिन बात जब मेगा इवेंट की हो तो रेटिंग का अच्छा होना एक शुभ संकेत ही होता है।