सुपरस्टार जॉन सीना के Raw में जाने के बाद लगातार हो रहा है SmackDown को नुकसान

Ankit

WWE स्मैकडाउन की रेटिंग्स लग रहा है हफ्ते दर हफ्ते गिरती जा रही है। इस हफ्ते के ब्लू ब्रांड के एपिसोड ने भी फैंस को मायूस किया जिसके चलते रेटिंग्स भी गिरती नजर आई। पिछले हफ्ते देखा गया था कि कैसे केविन ओवंस , शेन मैकमैहन से यूएस टाइटल के लिए मैच मांग रहे थे जबकि इस बार एजे स्टाइल्स ने यूएस चैंपिनशिप के लिए ओपन चैलेंज रखा। मेन इवेंट में शिंस्के नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन की टीम ने चैंपियन जिंदर महल और रुसेव का सामना किया। हालांकि जीत रैंडी और नाकामुरा कूी हुआ लेकिन मैच के बाद अचानक से रैंडी ने नाकामुरा को RKO मार दिया। अब अगले हफ्ते स्मैकडाउन में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ होगा। हालांकि इस मैच से पहले शिंस्के पूर्व चैंपियन ऑर्टन को चेतावनी दे चुके हैं। पूरे शो के 2.455 मिलियन व्यूअर्स आंके गए । समरस्लैम के बाद वाले एपिसोड में 2.685 मिलियन व्यूअर्स मिले थे जो इस बार 8.6% कम मिले है। स्मैकडाउन को केबल टीवी पर 9वां स्थान मिला। द हैव & हैव नॉट, रैशल मैडो, टकर कार्लसन, स्पेशल रिपोर्ट, द स्टोरी, हैनेटी, लास्ट वर्ल्ड और द फाइव ने ब्लू ब्रांड को पीछे छोड़ा। कुल मिलाकर देखा जाए तो लगातार स्मैकडाउन को रेंटिंग्स के मामले में झटका मिल रहा है। फिलहाल रॉ अपने दर्शकों के लिए काफी बेहतर काम कर रहा है। जॉन सीना के रेड ब्रांड में जाने के बाद रॉ को काफी फायदा हुआ, समरस्लैम पीपीवी के बाद रेड ब्रांड को ज्यादा पसंद किया गया। दूसरी ओर ब्लू ब्रांड दर्शकों को मनोरंजन के लिए काफी सारी चीजों को अपना रहा है लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लग रही है। खैर, अब सभी कि निगाहें आने वाले स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड पर है , साथ ही देखना दिलचस्प होगा कि 8 अक्टूबर को हैन इन सैल पीपीवी के लिए खुद को स्मैकडाउन किस तरह से तैयार करता है और कैसे अपनी रेटिंग्स में सुधार करता है ।

youtube-cover