WWE Raw और SmackDown हाइलाइट्स: भारतीय सुपरस्टार का हुआ बुरा हाल, रोमन रेंस ने दिया जॉन सीना को झटका

WWE Raw और SmackDown हाइलाइट्स
WWE Raw और SmackDown हाइलाइट्स

SmackDown में क्या-क्या हुआ

Ad

-SmackDown की शुरुआत जॉन सीना ने करते हुए रोमन रेंस को Summerslam के लिए चैलेंज किया। उन्होंने रेंस को बाहर बुलाया लेकिन पॉल हेमन बाहर आए, जिन्होंने कहा कि ट्राइबल चीफ इस चुनौती का जवाब जरूर देंगे।

-फिन बैलर ने सैमी जेन को पिन के जरिए हराया।

-बैकस्टेज बैरन कॉर्बिन ने कहा कि उनकी वेबसाइट बनाने में मदद करने वाले ने उनके पैसे और पहचान चुराई है और SmackDown में वो बस से आए हैं।

-मिस्टर Money in the Bank बिग ई के सैगमेंट में आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज, डॉल्फ जिगलर, रॉबर्ट रूड, शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो ने भी दखल दिया। रिंग में सभी के बीच जबरदस्त झड़प देखने को मिली।

-एंजेलो डॉकिंस ने चैड गेबल को हराया।

-बियांका ब्लेयर ने तगड़े एक्शन से भरपूर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में कार्मेला को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया।

-बैकस्टेज नॉक्स और शॉटजी, केविन ओवेंस के साथ थीं। कॉर्बिन ने पैसे मांगे और ओवेंस ने उनकी मदद की, लेकिन नॉक्स और शॉटजी के अटैक से वो गिर गए। तभी डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड वहां आकर कॉर्बिन के पैसे लेकर चले गए।

-ऐज ने Money in the Bank की हार के लिए सैथ रॉलिंस को जिम्मेदार ठहराया। रॉलिंस ने बाहर आकर WWE हॉल ऑफ फेमर का मजाक बनाया। काफी देर चली बहस के बाद दोनों ने एक-दूसरे पर अटैक कर दिया।

-टोनी स्टॉर्म ने SmackDown में अपने डेब्यू मैच में जेलिना वेगा को हराया।

-जिमी उसो और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच मैच हुआ। एक तरफ जे उसो, जिमी की मदद करने का प्रयास कर रहे थे, वहीं रे मिस्टीरियो अपने बेटे की मदद की कोशिश कर रहे थे। लेकिन अंत में जीत जिमी ने प्राप्त की।

-मेन इवेंट सैगमेंट में रोमन रेंस ने एंट्री लेकर जॉन सीना का मजाक बनाते हुए उनके द्वारा मिली Summerslam के लिए चुनौती को भी अस्वीकार कर दिया। तभी फिन बैलर ने बाहर आकर उन्हें WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया, जिसे ट्राइबल चीफ ने तुरंत स्वीकार कर लिया।

Ad
Ad
Ad

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications