रॉ के पीपीवी पेबैक में स्मैकडाउन के यूएस चैंपियन केविन ओवंस का सामना रॉ के सुपरस्टार क्रिस जैरिको के खिलाफ हुआ, जिसके जैरिको ने जीत लिया और यूएस टाइटल के साथ रॉ को अलविदा कहते हुए ब्लू ब्रांड में चले गए। दरअसल इस मैच के लिए पहले से तय था कि अगर जैरिको इस मैच को जीत लेते हैं तो उन्हें स्मैकडाउन में जाना होगा और वैसा ही पेबैक में हुआ। वहीं अब स्मैकडाउन में पेबैक में हुए यूएस चैंपियनशिप मैच के लिए जैरिको और ओवंस का रीमैच होने वाला है। Your BRAND NEW #USChampion @IAmJericho brings his title to #SDLive for a rematch against @FightOwensFight TOMORROW, LIVE on @USA_Network! pic.twitter.com/KDF0w1Bocz — WWE (@WWE) May 2, 2017 क्रिस जैरिको ने अपना यूएस टाइटल केविन ओवंस से रैसलमेनिया 33 में गंवा दिया था जिसके बाद सुपरस्टार शेक अप में केविन ओवंस को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया। वहीं इन दोनों की दुश्मनी को देखते हुए इन्हें पेबैक में मैच दिया गया था जिसको अपने अनुभव के जरिए क्रिस जैरिको ने जीत लिया। इस जीत के साथ क्रिस जैरिको ने अपने करियर में दूसरी बार यूएस चैंपियनशिप का खिताब जीता है। हालांकि, पेबैक के जीतने के बाद से अफवाहें ये भी सामने आ रही है कि क्रिस जैरिको इस खिताब को केविन ओवंस के खिलाफ हार जाएंगे, क्योंकि जैरिको को अपने बैंड फॉज़ी के लिए बैकलैश वाली रात को परफॉर्मर करना है। वहीं पहले ही तय किया जा चुका है कि यूएस टाइटल के लिए पेबैक के बाद एजे स्टाइल्स बैकलैश में लड़ने वाले है। देखना है कि ये टाइटल वो ओवंस के खिलाफ लड़ते है या फिर जैरिको के खिलाफ। खैर, कयास लगाया जा रहा है कि ओवंस इस खिताब को जीत लेंगे और क्रिस जैरिको को हार का सामना करना पड़ेगा क्योंकि कंपनी सिर्फ जैरिको ब्लू ब्रांड में लाना चाहती थी जो अब हो गया है। अगर जैरिको हार भी जाते है तो इससे किसकी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अब देखना होगा कि होने वाली स्मैकडाउन में जैरिको फिर से जीत दर्ज करते है या फिर हार के साथ स्मैकडाउन में उनका आगाज होता है।