इस बार स्मैकडाउन का शो काफी दिनों बाद शानदार नजर आया। यहां हर चीज हुआ जो फैंस देखना चाहते थे। शुरूआत से लेकर अंत तक फैंस की नजरें इस एपिसोड पर थी। क्योंकि अगले हफ्ते स्मैकडाउन का बैटलग्राउंड पीपीवी होना है। शुरू में आकर एजे स्टाइल्स ने यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंंज किया। इस चैलेंज को जॉन सीना ने स्वीकार किया लेकिन केविन ओवंस और रूसेव भी साथ में आ गए। फिर क्या था मेन इवेंट में इनका टैग टीम मैच फिक्स हो गया था। विमेंस डिवीजन में भी बैटलग्राउंड के लिए बड़े मैच का एलान हुआ। बैटलग्राउंड में कोई टाइटल मैच नहीं होगा। बल्कि 5 सुपरस्टार्स के बीच एलिमिनेशन मैच होगा। जो जीतेगा वो समरस्लैम में नेओमी को चुुनौती देगा। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: #एजे स्टाइल्स ने यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज किया