SmackDown का एपिसोड अच्छा साबित हुआ। WWE ने शो की शुरुआत में जबरदस्त सैगमेंट और मैच तय किए। इसके अलावा कुछ अन्य बड़ी चीज़ें भी हुई। इसलिए हम बात करने वाले हैं SmackDown के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के बारे में। - SmackDown की शुरुआत.@mikethemiz & @TheRealMorrison are asking the HARD-HITTING questions on #MizTV.#SmackDown @JEFFHARDYBRAND pic.twitter.com/NAMZvsOY4e— WWE (@WWE) July 11, 2020मिज़ टीवी के साथ SmackDown की शुरुआत हुई जहां जैफ हार्डी स्पेशल गेस्ट थे। द मिज़ और जॉन मोरिसन ने यहां जैफ हार्डी और शेमस की दुश्मनी के बारे में बात करते हुए उनकी बुरी आदतों पर सवाल उठाए। जैफ ने इसका मुहतोड़ जवाब दिया लेकिन द मिज़ ने कहा कि उन्हें एक्सट्रीम रूल्स में शेमस को 'बार फाइट' के लिए चैलेंज करने के बारे में कहा क्योंकि यहां हार्डी का सामना उनके दोनों सबसे बड़े दुश्मन शेमस और शराब दोनों से होगा। हार्डी ने इसे स्वीकारा लेकिन उन्होंने द मिज़ को मैच के लिए भी चैलेंज किया। इसके बाद ब्रॉल देखने को मिला। - SmackDown में जैफ हार्डी vs द मिज़😶 😶 😶#SmackDown @mikethemiz @JEFFHARDYBRAND pic.twitter.com/jysG7ghMUz— WWE (@WWE) July 11, 2020द मिज़ और जैफ हार्डी ने जबरदस्त तरीके से शुरुआत की। मैच में कई समय आए जब लगा कि द मिज़ का पलड़ा भारी पड़ रहा है लेकिन ट्विस्ट ऑफ फ्यूरी ने सबकुछ बदल दिया। हार्डी ने इस दौरान टॉप रोप से दोनों स्टार्स पर हमला भी किया। मैच में मॉरिसन की इंटरफेरेंस भी देखने को मिली। इस वजह से द मिज़ का पलड़ा भारी रहा। इसके बाद मिज़ ने यस किक्स और DDT से हार्डी पर दबदबा बनाया। हार्डी ने कुछ शानदार मूव्स की बारिश करके मैच में वापसी की। मॉरिसन ने फिर इंटरफेरेंस करने की कोशिश की लेकिन हार्डी ने उन्हें बाहर किया और वो मिज़ पर हमला करने लगे। इतनी देर में शेमस स्क्रीन पर नजर आए लेकिन इसने हार्डी का ध्यान नहीं भटकाया और उन्होंने जीत दर्ज की। नतीजा: जैफ हार्डी की जीत हुईसिजेरो और नाकामुरा ने बैकस्टेज इंटरव्यू में न्यू डे के साथ होने वाले मैच के बारे में बात की। - बेली और साशा बैंक्स vs निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस.@NikkiCrossWWE isn't waiting around to get this party started!#SmackDown @itsBayleyWWE @SashaBanksWWE @AlexaBliss_WWE pic.twitter.com/qqEsX7PKQp— WWE (@WWE) July 11, 2020मैच के पहले ही दोनों टीमों के बीच ब्रॉल देखने को मिल गया था। मैच में हील टीम का ज्यादा मौकों पर पलड़ा भारी जरूर नजर आया लेकिन क्रॉस और ब्लिस ने भी शानदार प्रदर्शन किया। निकी क्रॉस को रोकना हर किसी के लिए मुश्किल रहा। अंत में साशा बैंक्स ने निकी क्रॉस का ध्यान भटकाया और बेली ने यहां रोलअप की मदद से जीत दर्ज की। नतीजा: बेली और साशा बैंक्स को जीत मिलीब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट का मनी इन द बैंक का मैच दिखाया गया। बिग ई और कोफी किंग्सटन का बैकस्टेज SmackDown में सैगमेंट देखने को मिला जहां उन्होंने नाकामुरा और सिजेरो के बारे में बात की। लेसी इवांस और नेओमी बैकस्टेज नजर आयी। - SmackDown में केरिओके शोडाउनIt's KARAOKE TIME on #SmackDown!@WWEUsos @LaceyEvansWWE @DanaBrookeWWE @TaminaSnuka @NaomiWWE pic.twitter.com/sOhACyXQ31— WWE (@WWE) July 11, 2020उसोज़ के जेय उसो शो के होस्ट थे। पहले लेसी इवांस ने एक गाना गाया। इसके बाद डैना ब्रूक ने भी अपनी सिंगिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया। उसो ने इसके बाद टमिना ने अपने 'ट्रिपल एच' के थीम सॉन्ग को गाने की कोशिश की लेकिन उसो ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद उन्होंने अपने भाई की पत्नी नेओमी को बुलाया और उन्होंने एक शानदार गाना गाया, जो ऑडियंस को काफी पसंद आया। उसो ने फिर गाने को आगे बढ़ाया और फिर सारे प्रतियोगियों के बारे में बात की। उन्होंने फैंस की सुनकर नेओमी को विजेता घोषित किया। इसके बाद लेसी इवांस ने उनपर हमला किया और इस तरह से ब्रॉल की शुरुआत हुई। - SmackDown में नेओमी vs लेसी इवांस .@LaceyEvansWWE battles @NaomiWWE in an impromptu matchup RIGHT NOW on #SmackDown! pic.twitter.com/IYriQPTJUr— WWE (@WWE) July 11, 2020मैच ज्यादा लंबा नहीं रहा क्योंकि इवांस की रिंगसाइड पर बहस हो गयी थी और इसके बाद एक बार फिर ब्रॉल देखने को मिल गया। इस वजह से मैच का सही तरह से अंत नहीं हुआ। नतीजा: DQ से मैच की समाप्ति हुईएजे स्टाइल्स बैकस्टेज इंटरव्यू में नजर आए जहां उन्होंने पिछले हफ्ते SmackDown में टाइटल डिफेंस के बारे में बात की। इसके अलावा यहां से पता चला कि अगले हफ्ते मैट रिडल और एजे स्टाइल्स के बीच IC टाइटल के लिए मैच देखने को मिलेगा। - SmackDown में न्यू डे vs सिजेरो और शिंस्के नाकामुराIs it just a matter of time???#SmackDown #TagTeamTitles @ShinsukeN @WWECesaro @TrueKofi @WWEBigE pic.twitter.com/F8SYgVIOFl— WWE (@WWE) July 11, 2020मैच की शुरुआत में बिग ई का पलड़ा भारी नजर आया लेकिन जल्द ही नाकामुरा ने कोफी पर पकड़ बना ली। बिग ई को टैग मिला और उन्होंने मैच की काया पलट दी। कोफी ने वापसी की और सिजेरो को धराशाही किया। कुछ समय बाद मैच में डबल टीम देखने को मिला और दोनों टीमों ने रेफरी की बात नहीं सुनी और इस वजह से उन्हें मैच को रोकना पड़ा। नतीजा: डबल DQ से मैच समाप्त हुआसिजेरो ने टेबल निकाली लेकिन न्यू डे ने वापसी करने की कोशिश की। वो इसमें सफल नहीं हुए और सिजेरो और नाकामुरा ने बिग ई और कोफी को टेबल पर पटक दिया। इस प्रकार से SmackDown के एपिसोड का अंत देखने को मिला।