WWE स्मैकडाउन रिज़ल्ट्स: 10 जून, 2016

20160609_sd_enzocass_2--62e0c4bebfe5fc870806d81722ab625d

मनी इन द बैंक आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं, WWE पूरी कोशिश में है की सभी लड़ाई खतरनाक और रोचक लगें। कुछ स्टोरी में वो सफल हो गए है, पर कुछ स्टोरी पर उन्हे अभी काम करना है। जॉन सीना के अकेले पड़ने पर अब उनका साथ कौन देगा? ऐसे ही कुछ सवालों के साथ शुरू हुई इस बार की स्मैकडाउन, और सबसे पहले रिंग में आए द क्लब, और यहाँ एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना को फिर से पीटने की बात करी। फिर उन्होने कहा की कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोस टैग टीम चैंपियनशिप काफी आसानी से जीत जाएंगे। फिर वहाँ एंजों और कैस आ गए, और उन्होने कहा की ये इतनी आसानी से नहीं होने वाला है। इसके बाद की स्मैकडाउन इस प्रकार है:

*एंजो और कैस vs ल्यूक और कार्ल का कोई रिज़ल्ट ही नहीं आया

[caption id="attachment_38609" align="alignnone" width="960"]फोटो सौजन्य: WWE फोटो सौजन्य: WWE[/caption] लड़ाई में बाहर न्यू डे थे, पर बीच में वॉडविलंस आ गए, और फिर यहाँ न्यू डे भी आ गए। इस लिए मैच का कोई रिज़ल्ट ही नहीं आया। अंत में ये सब आपस में खूब लड़े।

*केविन ओवन्स और अल्बर्टो डैल रियो ने सिज़ेरो और सेमी ज़ेन को हराया

youtube-cover

फिर से ये एक ऐसी लड़ाई थी, जिसमें सभी स्टार्स को अच्छा समर्थन मिला। केविन ने हमेशा की तरह कॉमेडी की। यहाँ फिर से केविन और अल्बर्टो की नोक-झोंक हुई। बीच में केविन वहाँ से चलते बने। सेमी ने केविन का पीछा किया, और वो ओवन्स को पीटते हुए रिंग में लाए। इसी चक्कर में केविन ओवन्स की जीत हुई।

*बैकी लिंच ने डेना ब्रुक को हराया

[caption id="attachment_38610" align="alignnone" width="960"]फोटो सौजन्य: WWE फोटो सौजन्य: WWE[/caption] डेना एक ऐसी रैसलर हैं जिन्हे कंपनी से काफी बड़ा पुश मिल रहा है। लड़ाई में शार्लेट ने बेईमानी काफी बार की, पर अंत में रेफ़्री ने नटालिया और शार्लेट को रिंग से भेज दिया। इसी चक्कर में डेना को बैकी ने सबमिशन से हराया।

*बैरिन कोर्बिन ने कलिस्टो को हराया

[caption id="attachment_38613" align="alignnone" width="1125"]फोटो सौजन्य: WWE फोटो सौजन्य: WWE[/caption] कलिस्टो यहाँ काफी अच्छे दिखे, रिंग के बाहर डॉल्फ ज़िगलर भी थे। एक बार बैरिन ने कलिस्टो को काफी परेशान किया। और अंत में बैरिन की जीत हुई।

*क्रिस जैरीको ने डीन एम्ब्रोज़ को हराया

youtube-cover

ये आज का मेन इवैंट था, और इन दोनों के बीच दुश्मनी काफी दिनों से चल रही है। लोगों ने भी इस मैच में काफी एंजॉय किया। क्रिस यहाँ पहले की तरह अच्छे दिखे। वहीं एम्ब्रोज़ भी पागलों की तरह लड़े। ऐसा लग रहा था की यहाँ कोई भी जीत जाएगा, लेकिन अंत में रेफ्री को बचाने के चक्कर में डीन की हार हुई। मैच के बाद क्रिस लैडर से डीन को मारना चाहते थे, पर डीन ने उल्टा क्रिस की लैडर से पिटाई कर दी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications