हैल इन ए सैल से पहले स्मैकडाउन का ये आखिरी एपिसोड था जिसमें टर्न और ट्विस्ट देखने को मिले। विमेंस चैंपियन शार्लेट का मैच हुआ जबकि एजे स्टाइल्स ने अपने विरोधी समोआ जो पीपीवी के लिए चेतावनी दे दी है। आगाज जैफ हार्जी और नाकामुका के साथ हुआ लेकिन रैंडी ऑर्टन ने इस मैच में दखल दिया। शार्लेट और सोन्या डेविल का मैच हुआ, टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच देखने को मिला, आर ट्रुथ और एंड्राडे अल्मास का मुकाबला भी हुआ। मेन इवेंट में मरीस और ब्री बैला का मुकाबला हुआ, ये दोनों सुपरस्टार्स करीब 8 साल बाद एक दूसरे खिलाफ लड़ रहे थे। हालांकि इस मैच में काफी कुछ रोमांचक हुआ। कुल मिलाकर देखा जाए तो स्मैकडाउन का ये एपिसोड रोमांचक था। नजर डालते है स्मैकडाउन की हाइलाइट्स और सैगमेंट्स पर- 9/11 हादसे पर पूरे WWE यूनिवर्स ने श्रद्धाजंलि दी