मेन इवेंट में ब्री बैला और मरीस का मैच हुआ। पहले मरीस इस मैच में भाग रही थी। मैच के दौरान ब्री बैला और मिज के बीच जुबानी जंग हुई लेकिन किसी तरह मैच शुरु हुआ। ब्री बैला जीत के करीब थी कि मिज ने अटैक कर दिया। डिसक्वालिफिकेशन से ब्री ने मैच जीत लिया लेकिन मुकाबले के बाद बड़ा हंगामा हुआ।
Edited by Staff Editor