इस हफ्ते मनी इन द बैंक पीपीवी का पूरा बिल्ड अप देखने को मिला । सबसे पहले पेज का सैगमेंट हुआ जिसमें उन्होंने अपने विमेंस डिवीजन की तारीफ की और मनी इन द बैंक जीतने के लिए जोश बढ़ाया। तभी वहां मैंडी रोज-सोन्या डेविल और आइकोनिक्स पहुंच गई जिसके कारण 8 विमेंस टैग मैच रखा बाद में इसे 10 विमेंस मैच रखा, जिसमें असुका और कार्मेला को शामिल किया। इसके अलावा मिज ने स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाई, ये मैच रुसेव और समोआ जो के बीच हुआ जिसमें रुसेव ने बाजी मारी ।वहीं जैफ हार्डी और शिंस्के नाकामुका का मुकाबला भी देखने को मिला। ओपनिंग मैच में डेनियल ब्रायन और शेल्टन बेंजामिन का बेहतरीन मैच हुआ। चलिए नजर डालते हैं स्मैकडाउन के सैगमेंट्स और रिजल्ट्स की हाइलाइट्स पर-
ओपनिंग सैगमेंट ने पेज ने सभी MITB क्वालीफाइंग विमेंस का जोश बढ़ाया।
डेनियल ब्रायन ने शेल्टन बेंजामिन को मात दी, इस दौरान ब्रायन को घुटने में चोट भी लगी।
स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर पेज ने दिया मिज को उनके अंदाज में जवाब
एजे स्टाइल्स ने किंग जैरी लॉलर के सैगमेंट में मांगी माफी
एक जबरदस्त मैच में रुसेव ने समोआ जो पर शानदार जीत दर्ज की।
जैफ हार्डी और शिंस्के नाकामुरा का मैच हुआ, लेकिन नाकामुरा ने जैफ को लो ब्लो मार दिया।
मेन इवेंट में 10 विमेंस टैग टीम मैच हुआ। जिसमें असुका, शार्लेट, बैकी लिंच, लाना और नेओमी ने द आइकोनिक्स , मैंडी रोज, सोन्या डेविल और कार्मेला को हराया।
Edited by Staff Editor