खतरनाक वायरस के चलते स्मैकडाउन के एपिसोड को परफॉर्मेंस सेंटर भेज दिया गया था। फैंस एपिसोड के लिये उत्साहित थे क्योंकि 3 बड़े स्टार्स वापसी करने वाले थे। जॉन सीना, पेज और जैफ हार्डी का रिटर्न होने वाला था। एपिसोड अच्छा था लेकिन दर्शकों की कमी साफ नजर आयी।कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। इसलिए आइए नजर डालते हैं स्मैकडाउन में हुए सभी मैचों के नतीजों पर।# साशा बैंक्स और बेली vs निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस😂🤣😂😂🤣😂😂🤣😂😂🤣#RoleModelLife #SmackDown @itsBayleyWWE @SashaBanksWWE pic.twitter.com/BW6g2te09G— WWE (@WWE) March 14, 2020बेली और बैंक्स ने रिंग में आकर एक प्रोमो कट किया और इसके बाद निकी और ब्लिस ने एंट्री की। यह टैग टीम मैच बन गया। यह मैच ठीक रहा जहां अंत में असुका की इंटरफेरेंस देखने को मिली और उन्होंने ब्लिस पर हमला किया। इस वजह से क्रॉस का ध्यान भटका और उन्होंने बैंक्स के मूव पर टैप आउट कर दिया।नतीजा: साशा बैंक्स और बेली ने निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस को हराया# रोमन रेंस का इंटरव्यू"@Goldberg's a part-timer. We don't have time for that here... I've been groomed for this since I was a little boy. He doesn't know what he's in for... When it comes to the main event of #WrestleMania, I'm going to whoop @Goldberg's a**." - @WWERomanReigns #SmackDown pic.twitter.com/VC1hW3mhK3— WWE Universe (@WWEUniverse) March 14, 2020माइकल कोल ने रिंग में रोमन रेंस का इंटरव्यू लिया। यहां द बिग डॉग ने अपने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच और गोल्डबर्ग के बारे में बात की। अगले हफ्ते कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिलेगी। # जैफ की बैकस्टेज वापसीOh, you haven't heard?The returning @JEFFHARDYBRAND faces King @BaronCorbinWWE TONIGHT on #SmackDown! pic.twitter.com/2lE1TNL6QI— WWE (@WWE) March 14, 2020सैमी जेन, सिजेरो और नाकामुरा ने इंटरव्यूअर कायला ब्रेक्सटन से बात करने की कोशिश की लेकिन वो जैफ हार्डी का इंटरव्यू लेने आयी थी। इसके बाद किंग कॉर्बिन वहां आए और जैफ हार्डी, कॉर्बिन के बीच मैच तय हो गया। इस दौरान इलायस भी नजर आए। # ब्रायन का बैकस्टेज सैगमेंटDid @WWEDanielBryan just 𝘤𝘩𝘢𝘭𝘭𝘦𝘯𝘨𝘦 @WWECesaro to a match?@TripleH says you can make that OFFICIAL... so, it's ON! #SmackDown pic.twitter.com/ervUN9kHz3— WWE (@WWE) March 14, 2020ब्रायन और गुलक अपने एलिमिनेशन चैंबर मैच के बाद बात कर रहे थे और यहां नाकामुरा और उनके साथियों की इंटरफेरेंस देखने को मिली थोड़ी, बहस के बाद एक मैच तय हो गया।# मिज़ और मॉरिसनOk.We want a Miz & Morrison Variety Hour now. Don't @ us. #SmackDown @mikethemiz @TheRealMorrison pic.twitter.com/4qRtCF3Oa7— WWE Universe (@WWEUniverse) March 14, 2020एलिमिनेशन चैंबर के मैच का रिप्ले देखने को मिला और इसके बाद मिज़ और मॉरिसन ने एक प्रोमो कट किया। यहां उन्होंने खाली स्टेडियम का भी मजाक बनाने की कोशिश की।ये भी पढ़ें:- 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WrestleMania 36 से पहले वापसी कर सकते है# डेनियल ब्रायन vs सिजेरो✅#ICChampion @SamiZayn on commentary.✅@WWEDanielBryan & @WWECesaro in the ring.It's almost too good to be true. 😍 #SmackDown pic.twitter.com/nCfTQV4qFj— WWE (@WWE) March 14, 2020बैकस्टेज लड़ाई के बाद दोनों के बीच मैच देखने को मिला। यह मैच रोमांचक साबित नहीं हुआ क्योंकि कुछ मिनट में मुकाबला खत्म हो गया जहां अंत में रोल-अप की मदद से डेनियल को जीत मिली।नतीजा: डेनियल ने सिजेरो को पिनफॉल से हराया।# जैफ हार्डी vs किंग कॉर्बिनJust like old times.@JEFFHARDYBRAND snags the victory over King @BaronCorbinWWE with a #SwantonBomb! #SmackDown pic.twitter.com/geSuDkw6Da— WWE (@WWE) March 14, 2020जैफ हार्डी ने इस मुकाबले के द्वारा लंबे अरसे के बाद रिंग में वापसी की। उन्होंने मैच में बड़ी आसानी से WWE के सबसे बड़े हील को पराजित कर दिया। इस दौरान उनका शानदार हाईफ्लाइंग एक्शन भी देखने को मिला।नतीजा: जैफ हार्डी ने किंग कॉर्बिन को पिनफॉल से हराया# जॉन सीना की वापसी"You broke me @JohnCena, but #TheFiend put me back together. At #WrestleMania, it's going to be a SLAUGHTER." - @WWEBrayWyatt#SmackDown pic.twitter.com/1a6yhsBp5t— WWE (@WWE) March 14, 2020जॉन सीना ने रिंग में एंट्री की। इस दौरान माइकल कोल ने उनसे प्रश्न पूछे और इनके जवाब 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने दिए। इस दौरान ब्रे वायट ने रिंग में एंट्री की और उनके बीच बहस देखने को मिली। द फीन्ड के साउंड के साथ शो का अंत हुआ। इस प्रकार से स्मैकडाउनका एपिसोड खत्म हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं