WWE ड्रॉफ्ट और स्मैकडाउन के लाइव शुरु होने में कुछ दिन ही रह गए हैं। इसकी वजह से फैंस की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही कि कौन सा स्टार किस शो का हिस्सा होगा। वहीं WWE का अगला पीपीवी बैटलग्राउंड भी जल्द ही आने वाला है। ऐसे में WWE, ड्राफ्ट और अगले पीपीवी के मैचों को लेकर बिल्डअप भी अच्छा बनाने में लगी है।
इसी कड़ी में WWE स्मैकडाउन में काफी सारे मैच देखने को मिले। रॉ की तरह साशा बैंंक्स का सामना स्मैकडाउन में भी डैना ब्रूक से हुआ। वहीं इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज के टॉक शो में डैरेन यंग आए, जोकि रॉ में हुई बैटल रॉयल में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटैनडर बने थे।
इसके अलावा मेन इवेंट में 4 बड़े सुपरस्टार्स के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला।
स्मैकडाउन के सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर:
# साशा बैंक्स Vs डैना ब्रूक
इस बार स्मैकडाउन के विमेंस डिवीज़न में साशा बैंक्स और शार्लेट की साथी डैना ब्रूक का आमना सामना हुआ। इससे पहले हुई रॉ में भी इन दोनों स्टार्स की टक्कर हुई थी, जहां साशा ने डैना पर आसान जीत दर्ज की थी। शार्लेट ने मैच में कई बार खलल डालने की कोशिश की, लेकिन सबमिशन के जरिए जीत साशा के हाथ लगी। मैच के बाद शार्लेट ने साशा पर हमला कर दिया और उन्हें रिंग के बाहर ले जाकर खूब मारा।
# डॉल्फ जिगलर Vs रूसेव
WWE यूएस चैंपियन का सामना इस बार डॉल्फ जिगलर के साथ हुआ। मैच में दोनों ने ही एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश की, रूसेव मैच में बढ़त बनाए हुए थे कि तभी जैक रायडर का म्यूजिक बजा और रिंग में उनकी एंट्री हुई। दखअंदाजी का फायदे उठाते हुए जिगलर ने रूसेव को हराने में कामयाबी पाई।
# एजे स्टाइल्स, कार्ल एंडरसन Vs एंजो अमोरे, बिग कैस
बैटलग्राउंड में होने वाले 6 मैन टैग टीम मैच से पहले आज स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स, कार्ल एंडरसन का सामना एंजो और कैस के साथ हुआ। मैच की शुरुआत से ही एंजो, एजे स्टाइल्स पर हावी हो गए।
कैस को टैग मिलने के बाद उन्होंने पहले एंंडरसन और बाद में एजे स्टाइल्स की धुनाई की। आखिर में एजे स्टाइल्स ने एंजो अमोरे पर काफ क्रशर लगाया, जिसके बाद एंजो ने टैप आउट कर दिया और जीत स्टाइल्स और एंडरसन की हुई।
# कलिस्टो Vs टायलर ब्रीज
WWE स्मैकडाउन में पूर्व यूएस चैंपियन कलिस्टो का सामना टायलर ब्रीज के साथ हुआ। मैच में ज्यादातर समय कलिस्टो ही हावी नजर आए और उन्होंने टायलर ब्रीज पर आसान जीत दर्ज की।
# डीन एम्ब्रोज, सैमी जेन Vs सैथ रॉलिंस, केविन ओवंस
ये मैच WWE चैंपियन डीन एम्ब्रोज और केविन ओवंस के बीच शुरु हुआ था और सैथ रॉलिंस कमेंट्री कर रहे थे। मैच शुरु होते ही ओवंस ने एम्ब्रोज पर हमला कर दिया। एम्ब्रोज ने वापसी करते हुए केविन ओवंस को रिंग के बाहर ले जाकर मारा। तभी पीछे से सैथ रॉलिंस ने डीन पर हमला कर दिया और ऱैफरी ने बैल बजवाकर मैच रद्द कर दिया ।
लेकिन सैथ ने डीन को रिंग के अंदर ले जाकर मारना जारी रखा, तभी सैमी जेन का रिंग में आ गए। जेन आते ही केविन पर टूट पड़े और केविन को बाहर कर दिया।
बाद में मेन इवेंट के मैच को टैग टीम मैच में बदल दिया गया। पहले सैमी जेन और डीन ने केविन ओवंस और सैथ की धुनाई की लेकिन बाद में केविन और सैथ ने वापसी कर दोनों को मारा। सैमी जेन ने सैथ रॉलिंस द्वारा दी जा रही पैडीग्री को डी़डीटी में बदल दिया। सैमी जेन ने उसके बाद सैथ को पैडीग्री देकर जीत हासिल की।