मनी इन द बैंक में होने वाले मैच को और रोचक बनाने के लिए WWE क्या करने वाली है? क्या कोई बड़ा स्टार वापिस आने वाला है? रैंडी ऑर्टन की क्या ख़बर है?
इन्ही सब बातों के साथ शुरू हुई इस बार की स्मैकडाउन और सबसे पहले हाइलाइट रील में क्रिस जैरीको ने शुरुआत की उन्होने कहा की ये अब एक नया शो है, फिर वहाँ डीन एम्ब्रोज़, केविन ओवन्स, सिज़ेरो, अल्बर्टो डैल रियो और सेमी ज़ेन आए, अंत में ये खूब लड़े। उसके बाद की स्मैकडाउन इस प्रकार है:
*कोफी किंग्स्टन ने एडिन इंग्लिश, ल्यूक गैलोस और एंजो को हराया
[caption id="attachment_39579" align="alignnone" width="1200"] फोटो सौजन्य: WWE[/caption] ये एक बेहतरीन लड़ाई थी, क्योंकि यहाँ अच्छे एथ्लीट लड़ रहे थे। लड़ाई में सभी काफी अच्छा लड़े। कई बार बाहरी मेंबर्स ने बीच में आने की कोशिश की पर अंत में कोफी की जीत हुई।
*बैरिन कोर्बिन ने जैक रायडर को हराया
[caption id="attachment_39581" align="alignnone" width="1200"] फोटो सौजन्य: WWE[/caption] लड़ाई में डॉल्फ जिगलर कॉमनट्री टीम में बैठे थे। कोर्बिन को जैक ने काफी परेशान किया, एक बार जैक जीतने वाले थे पर अंत में कोर्बिन ने जैक को हराया।
*कलिस्टो vs रुसेव मैच का कोई रिज़ल्ट ही नहीं आया
[caption id="attachment_39582" align="alignnone" width="1200"] फोटो सौजन्य: WWE[/caption] कलिस्टो रिंग में आ रहे थे की तभी रुसेव ने मैच शुरू होने से पहले ही कलिस्टो की पिटाई करना शुरू कर दिया। फिर अपने पार्टनर को बचाने सिन कारा आए पर उन्हे भी रुसेव ने पीट दिया। उसके बाद अंत में टाइटस ओ नील ने रुसेव को काफी पीटा। मैच का कोई रिज़ल्ट नहीं आया।
*एजे स्टाइल्स ने ज़ेवियर वुड्स को हराया
फिर से हमारा एक ही सवाल है और वो है की क्यों एजे को इतने कमजोर मैच दिए जा रहे हैं। लेकिन ये सब बोलने के बाद भी हम कह सकते हैं की ज़ेवियर यहाँ काफी अच्छा लड़े। एक बार ज़ेवियर ने एजे को काफी परेशान किया। पर अंत में एजे की फिनोमिनल फोरआर्म और सबमिशन से जीत हुई।
*शार्लेट ने नटालिया को हराया
[caption id="attachment_39583" align="alignnone" width="1200"] फोटो सौजन्य: WWE[/caption] रिंग के बाहर डेना ब्रुक थी, और उन्होने कई बार शार्लेट को रिंग के बाहर खींचा। कहना होगा की यहाँ शार्लेट काफी अच्छा लड़ी, और नटालिया बिल्कुल स्ट्रगल करती हुई दिखी। अंत में शार्लेट की बेईमानी से जीत हुई।
*डीन एम्ब्रोज़, सिज़ेरो और सेमी ज़ेन ने क्रिस जैरीको, अल्बर्टो डैल रियो और केविन ओवन्स को हराया
ये आज का मेन इवैंट था, और जैरीको ने आते ही कॉमेडी करना शुरू कर दिया। ये भी कहना होगा की जैरी लॉलर भी माइक पर काफी अच्छा थे। लड़ाई में सभी ने काफी अच्छे मुव्स खेले। लोग भी इस लड़ाई में टीम डीन के पीछे थे। डीन भी यहाँ पागलों की तरह लड़े। ऐसा लग रहा था की ये किसी बड़े पे पर व्यू का मेन इवैंट था। एक बार केविन ओवन्स ने अपने ही पार्टनर्स डैल रियो और जैरीको को किक मारी, और पीछे से डीन ने डर्टी डीड्स से केविन ओवन्स को हराया।