इस बार का स्मैकडाउन बेहद खास था, क्योंकि ये WWE इतिहास का पहला स्मैकडाउन लाइव था। शो की शुुरुआत ड्राफ्ट के पहले पिक के साथ हुई। मिक फोले और स्टैफनी मैकमैहन ने सबसे पहले सैथ रॉलिंस को रॉ में चुना। उसके बाद स्मैकडाउन के लिए डैनियल ब्रायन और शेन ने डीन एम्ब्रोज को चुना। स्मैकडाउन लाइव मैसाचुसेट्स में हुआ। इस दौरान बीच-बीच में मैच होते रहे और ड्राफ्ट भी होता गया। डीन एम्ब्रोज एक बार फिर सैथ रॉलिंस के खिलाफ खिताब बचाने में कामयाबी रहे। दूसरी तरफ नटाल्या और बैकी लिंच की दुश्मनी में हर दिन इजाफा हुए जा रहा है। इसके अलावा और भी काफी सारे मैच हुए। स्मैकडाउन लाइव के सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर: # जॉन सीना Vs ल्यूूक गैलौज़ WWE के इतिहास में स्मैकडाउन पहली बार लाइव हुआ और पहले मैच में 15 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना का सामना द क्लब के सदस्य ल्यूक गैलोज़ के साथ हुआ। मैच के दौरान द क्लब के 2 और सदस्य कार्ल एंडरसन, एजे स्टाइल्स और बैटलग्राउंड के लिए जॉन सीना के साथी एंजो और कैस भी रिंग साइड में मौजूद थे। एंडरसन, स्टाइल्स ने मैच में खलल डालने की कोशिश की, लेकिन एंजो और कैस ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। आखिर में सीना ने गैलोज़ पर एटिट्यूड एडजस्टमेंट लगाकर मैच को जीता। # डैरेन यंग,जैक रायडर Vs रूसेव, द मिज इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज और यूएस चैंपियन रूसेव का सामना डैरेन यंग और जैक रायडर के साथ हुआ। यंग ने मिज की अच्छे से धुनाई की। वो मिज को पिन कर जीतने वाले ही थे, तभी रूसेव बीच में आ गए। यंग ने मिज को क्रॉसफेस चिकन विंग में जकड़ लिया और द मिज ने टैप कर दिया। इस मैच में जीत डैरेन यंग और जैक रायडर की हुई। आपको बता दें कि बैटलग्राउंड में रायडर का सामना रूसेव और डैरेन यंग का मुकाबला द मिज के साथ होगा। # ब्रे वायट Vs जेवियर वुड्स न्यू डे के सदस्य जेवियर वुड्स का सामना वायट फैमिली के ब्रे वायट के साथ हुआ। वायट ने पहले वुड्स को अपने वश में करने की कोशिश की, लेकिन वुड्स बच गए और ब्रे पर अटैक करने की कोशिश की। मैच की शुरुआत से ही ब्रे वायट का पलड़ा भारी रहा। वुड्स ने वापसी की कोशिश की, पर नाकाम रहे। आखिर ने ब्रे वायट ने वुड्स पर सिस्टर एबिगेल लगाकर मैच को जीता। # केन Vs केविन ओवंस स्मैकडाउन लाइव में केन और केविन ओवंस का मुकाबला होना था। दोनों के बीच मैच शुरु होने से पहले ही सैमी जेन ने आकर ओवंस पर अटैक कर दिया और आपस में लड़ने लगे। केन उन दोनों को देखते रहे। पहले केन ने सैमी जेन को गले से पकड़ा और फिर ओवंस को पकड़कर चोकस्लैम दिया। ये मैच नो कॉन्टैस्ट में खत्म हुआ। # शार्लेट, डैना ब्रूक Vs साशा बैंक्स (हैंडीकेप मैच) मैच की शुरुआत साशा ने अच्छे तरीके से की और उन्होंने शार्लेट को रिंग से बाहर गिराकर डबल़ नीज़ दी। साशा बैंक्स, डैना ब्रूक को बैंक्स स्टेटमेंट दे रही थी, तभी शार्लेट ने आकर साशा को नैचुरल सेलेक्शन देकर जीत हासिल की। शार्लेट और डैना ब्रूक का सामना WWE बैटलग्राउंड में साशा बैंक्स औऱ एक मिस्ट्री रैसलर से होगा, जिसका नाम अभी तक तय नहीं हुआ है। # एलिसा फॉक्स Vs नटाल्या इस मैच के शुरु होने से पहले ही बैकी लिंच ने नटाल्या पर अटैक कर दिया। उन्होंने नटाल्या को बुरी तरह मारा। रैफरियों ने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन बैकी लिंच नहीं रुकी। आपको बता दें कि कल हुए रॉ में नटाल्या ने बैकी पर अटैक किया था। हालांकि एलिसा फॉक्स और नटाल्या का मैच नो कॉन्टैस्ट में खत्म हुआ। # क्रिस जैरिको Vs सिजेरो स्विस सुपरमैन का सामना क्रिस जैरिको के साथ हुआ। मैच की शुरुआत से ही सिजेरो ने जैरिको को धोना शुरु किया, उन्होंने जैरिको को रिंग से बाहर निकालकर मारा। मैच में जैरिको ने वापसी करने की कोशिश की, इसी दौरान सिजेरो ने जैरिको को सिजेरो स्विंग की सैर कराई। आखिर में क्रिस जैरिको ने सिजेरो को कोडब्रेकर देकर जीत हासिल की। # डीन एम्ब्रोज Vs सैथ रॉलिंस स्मैकडाउन लाइव में WWE चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज का एक बार मैच हुआ। कल हुए रॉ के मेन इवेंट में डीन एम्ब्रोज चैंपियनशिप बचाने में कामयाब रहे थे। मैच की शुरुआत में ही दोनों रैसलर रिंग के बाहर चले गए। बाहर जाकर डीन एम्ब्रोज ने सैथ पर बैक बॉडी ड्रॉप लगाया। उसके बाद डीन एम्ब्रोज ने अनाउंस टेबल पर चढ़कर बैरीकेड पर पड़े हुए सैथ पर कूदने की कोशिश की, लेकिन सैथ हट गए और डीन जा गिरे। उसके बाद सैथ ने डीन को रिंग में ले गए। पिछली रॉ की तरह ही सैथ रॉलिंस ने टॉप रोप से डीन एम्ब्रोज को सुपरप्लेक्स दिया। सैथ ने उन्हें फिर उठाया, लेकिन डीन एम्ब्रोज ने उन्हें डर्टी डीड्स देकर मैच को अपने नाम कर लिया। डीन एम्ब्रोज WWE बैटलग्राउंड में बतौर WWE चैंपियन ही जाएंगे। मैच के बाद स्मैकडाउन के कमिश्नर और जनरल मैनेजर शेन मैकमैहन और डैनियल ब्रायन आकर चीयर करने लगे और पूरे एरिना में यस, यस, यस के चैंट्स गूंजने लगे।