गोल्डबर्ग का सैगमेंटWWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग रिंग में आए और उन्होंने कहा कि यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। इसके बाद उन्होंने कहा कि फीन्ड कोई भी हो, वो तैयार है। इसके बाद ब्रे वायट स्क्रीन पर फायरफ्लाई सैगमेंट के साथ नजर आए, लेकिन गोल्डबर्ग ने कहा कि वो बात करने नहीं आए हैं। इसके बाद फीन्ड की एंट्री हो गई है, गोल्डबर्ग ने फीन्ड को जबरदस्त स्पीयर दे दिया है। गोल्डबर्ग जिससे पहले दूसरा स्पीयर देते फीन्ड गायब हो गए और इसी के साथ स्मैकडाउन के एपिसोड का अंत हुआ।HERE WE GO.#SmackDown @Goldberg @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/r2y3yvXxl0— WWE (@WWE) February 22, 2020SPEAR!!!!#SmackDown @Goldberg #TheFiend @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/jWDQiYWXoO— WWE (@WWE) February 22, 2020नेओमी vs कार्मेलाइस मैच की विजेता सुपर शोडाउन में बेली को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगीं। नेओमी ने शुरुआत से ही कार्मेला के ऊपर बढ़त बनाई, लेकिन कार्मेला भी हार नहीं मार रही हैं। बेली के ध्यान भटकाने का फायदा कार्मेला ने उठाना चाहा, लेकिन नेओमी ने किकआउट किया। रेफरी ने बेली को रिंगसाइड से बैन कर दिया है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मैच हो रहा है और नेओमी ने रिंग के बाहर छलांग लगाई, अब उनकी पकड़ काफी मजबूत हो गई है। कार्मेला ने पलटवार करते हुए नेओमी को पिन करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया। नेओमी ने अंत में अपना फिनिशर लगाते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की। अब सुपर शोडाउन में होने वाले ऐतिहासिक मैच में बेली और नेओमी का मैच होगा।विजेता: नेओमी.@NaomiWWE is headed to #WWESSD to battle @itsBayleyWWE for the #SmackDown Women's Title! pic.twitter.com/Ib7PpTf6YA— WWE (@WWE) February 22, 2020.@itsBayleyWWE is OUTTA HERE!!!#SmackDown @NaomiWWE @CarmellaWWE pic.twitter.com/CenjgYX4ok— WWE (@WWE) February 22, 2020डेनियल ब्रायन vs हीथ स्लेटरमुकाबले की शुरुआत में ही ब्रायन ने दबदबा बनाने का प्रयास किया। स्लेटर ने जल्द ही वापसी की और ब्रायन के ऊपर जबरदस्त मूव्स लगाए और इसके बाद वो टॉप रोप पर चढ गए, लेकिन ड्रु गुलक के दखल के कारण उनका ध्यान भटक गया और ब्रायन को वापसी का मौका मिला। ब्रायन ने पहले यैस किक किक लगाई और अंत में रनिंग नी देकर एक बार फिर हीथ स्लेटर को शिकस्त दी।विजेता: डेनियल ब्रायनYES! YES! YES!#SmackDown @WWEDanielBryan pic.twitter.com/dIl6KSzLsq— WWE (@WWE) February 22, 2020मोमेंट ऑफ ब्लिसएलेक्सा ब्लिस ने ऐलान किया कि पूर्व चैंपियंस बैला ट्विंस को रेसलमेनिया से पहले हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। बैला ट्विंस भी आ गई हैं और उन्होंने कहा कि वो काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि बैला आर्मी के बिना यह होना मुश्किल था। उन्होंने फिर कहा कि स्मैकडाउन में ही डेब्यू किया था और फिर सभी को शुक्रिया अदा किया। डेनियल ब्रायन अपनी बेटी के साथ बाहर आ गए हैं और वो अपनी पत्नी से मिलकर मैच के लिए रिंग में चल गए हैं।❤️❤️❤️❤️❤️#SmackDown @WWEDanielBryan @BellaTwins pic.twitter.com/wdEi9OdlBx— WWE (@WWE) February 22, 2020JUST ANNOUNCED! The @BellaTwins will enter the #WWEHOF as a part of the Class of 2020!!#SmackDown @AlexaBliss_WWE pic.twitter.com/xhEBxAZu5s— WWE (@WWE) February 22, 2020बैकस्टेज इंटरव्यू में किंग कॉर्बिन ने रोमन रेंस के ऊपर निशाना साधा और कहा कि वो दिखावा कर रहे हैं। वो अपने भाइयों के पीछे छिपते हैं। उन्होंने कहा कि रेंस उनसे डरते हैं। सुपर शोडाउन के बाद हर जगह उनका चेहरा होगा, इसके बाद रोमन रेंस, उसोज और WWE यूनिवर्स को उनके आगे सिर झुकाना होगा। सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा vs ब्रॉन स्ट्रोमैन और इलायस (सिम्फोनी ऑफ डिस्ट्रक्शन)स्मैकडाउन में यह अनोखा मैच होने वाला है। इलायस और शिंस्के नाकामुरा ने मैच की शुरुआत की, लेकिन जल्द ही यह मैच रिंग के बाहर चला गया। स्ट्रोमैन ने सिजेरो के ऊपर ड्रम फोड़ दिया, लेकिन जल्द ही नाकामुरा ने भी मॉन्स्टर के ऊपर अटैक किया। नाकामुरा ने अब इलायस को टेबल के ऊपर पटक दिया है। हालांकि स्ट्रोमैन ने वापसी की और सिजेरो और नाकामुरा पर अटैक करना शुरू कर दिया है। अब वो नाकामुरा को स्टील स्टेप्स पर मार रहे हैं। उन्होंने सिजेरो को एप्रन के ऊपर चोकस्लैम दे दिया। सैमी ने जेन ने स्ट्रोमैन के ऊपर कीबोर्ड से अटैक कर दिया। नाकामुरा और सिजेरो ने स्ट्रोमैन को उनके बड़े गिटार के ऊपर सुपलेक्स दे दिया। स्ट्रोमैन ने लेकिन किक आउट कर दिया। नाकामुरा ने इलाय को किनशासा देने का प्रयास किया, लेकिन वो मूव मिस कर गए। इलायस ने सिजेरो को गिटार से मार दिया है। अब वो टॉप रोप पर पर हैं, उधर स्ट्रोमैन ने नाकामुरा को टेबल पर रनिंग पावरस्लैम दे दिया, तो इलायस ने एल्बो ड्रॉप देकर मैच को जीता।विजेता: इलायस और ब्रॉन स्ट्रोमैन🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯#SmackDown @IAmEliasWWE @BraunStrowman 🎹 pic.twitter.com/4zFOZqW95G— WWE (@WWE) February 22, 2020GOT HIM!#SmackDown @ShinsukeN pic.twitter.com/79XN2gPd6r— WWE (@WWE) February 22, 2020It's a symphony of destruction... and it's NEXT on #SmackDown!@IAmEliasWWE @BraunStrowman @WWECesaro @ShinsukeN @SamiZayn pic.twitter.com/8FfpJGn6m4— WWE (@WWE) February 22, 2020बैकस्टेज हीथ स्लेटर ने डेनियल ब्रायन से कहा कि उन्होंने उनके बच्चों को रुलाया है। वो उस समय मैच के लिए तैयार ही नहीं थे। ब्रायन ने कहा कि अब तुम तैयार हो तो मैच हो जाए और स्लेटर ने भी हां कर दिया। ड्रू गुलक इस मैच में स्लेटर का साथ देने वाले हैं। .@HeathSlaterOMRB is ALWAYS ready and he wants a rematch with @WWEDanielBryan TONIGHT on #SmackDown! pic.twitter.com/FPXqOpqjQB— WWE (@WWE) February 22, 2020न्यू डे और द उसोज vs जॉन मॉरिसन, द मिज, डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूडस्मैकडाउन की शुरुआत द उसोज कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते वो शो का हिस्सा नहीं बन पाए थे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर काफी इल्जाम लगाए गए और बेइज्जती की गई। न्यू डे भी बाहर आ गए हैं। न्यू डे ने पहले तारीफ की और कहा कि उसोज 6 बार के पूर्व टैग टीम चैंपियन है, लेकिन हम उनसे बेहतर है, क्योंकि एक चैंपियनशिप ज्यादा जीती है। अब उनके प्रतिद्वंदी बाहर आ गए हैं। मिज और मॉरिसन ने आकर निशाना साधा और कहा कि सुपर शोडाउन में वो नए स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन बनेंगे। कोफी किंग्सटन ने अपनी टीम के लिए शुरुआत बढ़त बनाई और वो जिगलर पर भारी पड़े, लेकिन रेफरी का ध्यान भटके होने के कारण मॉरिसन ने कोफी को रिंग के बाहर फेंका और मिज ने उनको बिग बूट दिया। कोफी ने अपने साथियों को टैग देने की कोशिश कर रहे हैं और आखिरकार इसमें कामयाब हुए। उन्होंने बिग ई को टैग दे दिया है, वो आते ही सबके ऊपर भारी पड़ रहे हैं। बिग ई ने मॉरिसन को पटक दिया। रिंग के बाहर उनके साथी के ऊपर हमला हो गया, इसका फायदा मॉरिसन ने उठाते हुए जबरदस्त मूव लगाए। जिमी उसो ने अपनी टीम के लिए मैच बचाया। उसोज ने जबरदस्त सुपर किक लगाए और जे उसो ने रॉबर्ट रूड को पिन करते हुए अपनी टीम के लिए जीत हासिल की।विजेता: द उसोज और न्यू डे👀👀👀👀👀#SmackDown @WWEBigE pic.twitter.com/7E4T9ZErPc— WWE Universe (@WWEUniverse) February 22, 2020Breathtaking offense from @TheRealMorrison!#SmackDown pic.twitter.com/3P01EsgVMS— WWE Universe (@WWEUniverse) February 22, 2020TEAMWORK.@WWEUsos @TrueKofi @WWEBigE #SmackDown pic.twitter.com/d056QcsITP— WWE (@WWE) February 22, 2020नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है। इस हफ्ते होने वाला स्मैकडाउन का एपिसोड WWE सुपर शोडाउन से पहले का आखिरी शो होने वाला है और इसी वजह से काफी कुछ देखने को मिल सकता है। गोल्डबर्ग, बैला ट्विंस जैसे बड़े स्टार्स वापसी करने वाले हैं, तो दूसरी तरफ मुख्य चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच भी होगा।किंग कॉर्बिन के ऊपर पिछले हफ्ते बैन लगा हुआ था, जिसके कारण वो मैच नहीं लड़ पाए थे। इसके बावजूद उन्होंने रेंस के ऊपर अटैक किया था। हालांकि सुपर शोडाउन में होने वाले स्टील केज मैच से पहले स्मैकडाउन में एक बार फिर रेंस के ऊपर कॉर्बिन अटैक कर सकते हैं। रेंस भी सुपर शोडाउन से पहले किंग कॉर्बिन को सबक सिखाना चाहेंगे।गोल्डबर्ग भी स्मैकडाउन में नजर आने वाले और इस बात की पूरी उम्मीद है कि सुपर शोडाउन के उनके प्रतिद्वंदी यूनिवर्सल चैंपियन फीन्ड के साथ आमना-सामना होना तय है। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में कौन सा सुपरस्टार इवेंट से पहले दूसरे पर हावी होता है।साशा बैंक्स काफी समय से चोटिल होने के कारण नजर नहीं आई हैं और रिपोर्ट की माने, तो वो स्मैकडाउन में वापसी कर सकती हैं। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए नेओमी और कार्मेला के बीच मैच होना है और इस मैच में दखल देते हुए वापसी कर सकती हैं और खुद कोे चैंपियनशिप मैच में शामिल कर सकती हैं।न्यू डे (बिग ई और कोफी किंग्सटन) और द उसोज का सामना 8 मैन टैग टीम मुकाबले में द मिज, जॉन मॉरिसन, डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के खिलाफ होगा। इस मैच में ओटिस भी नजर आ सकते हैं और वो जिगलर से उनकी डेट को बर्बाद करने का बदला लेना चाहेंगे। इसके अलावा लेसी इवांस रॉयल रंबल में बेली के खिलाफ हारने के बाद से नजर नहीं आई हैं और इस हफ्ते स्मैकडाउन में रैने यंग के साथ उनका इंटरव्यू होने वाला है।🚨TONIGHT on #SmackDown 🚨🔵 @Goldberg arrives ‼️🔵 The @BellaTwins are BACK for "A Moment of Bliss" w/ @AlexaBliss_WWE!🔵 @NaomiWWE vs. @CarmellaWWE, winner faces @itsBayleyWWE at #WWESSD! ...AND MORE https://t.co/XlCfSpwL6N— WWE (@WWE) February 21, 2020