इस हफ्ते की स्मैकडाउन में कई मैच हुए साथ ही कुछ सैगमेंट्स को काफी पंसद किया गया। मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन और जैफ हार्डी का मैच हुआ जबकि मनी इन द बैंक के लिए कुछ क्वालीफाई मैच हुए। इसके अलवा एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया। द मिज ने अपने मिज टीवी पर द न्यू डे को बुलाया था लेकिन मिज को शायद ये भारी पड़ गया। स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपियनशिप को लेकर MITB के लिए बड़ा एलान हुआ है। जबकि पुराने दुश्मनों को दुश्मनी का WWE में आगाज हुआ। चलिए नजर डालते हैं कि स्मैकडाउन के रिजल्ट्स और उनकी हाइलाइट्स पर- द मिज टीवी पर द न्यू डे गेस्ट आए थे लेकिन बाद में बिग ई के खिलाफ मिज को मैच लड़ना पड़ा।