SmackDown रिजल्ट्स: WWE को मिला नया चैंपियन, रोमन रेंस के मैच में फिर हुई चीटिंग

WWE
WWE

SmackDown का एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। WWE ने क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में शानदार चीज़ें तय की थी और कहा जा सकता है कि मुकाबले रोचक रहे। खैर, आइए SmackDown के एपिसोड के नतीजों पर नजर डालते हैं।

- SmackDown में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच)

SmackDown की शुरुआत रोमन और केविन के जबरदस्त मैच के साथ देखने को मिली। दोनों ने स्टील केज का जबरदस्त तरीके से फायदा उठाया और कई तगड़े मूव्स देखने को मिले। केविन ओवेंस ने भी प्रभावित किया। मैच काफी लंबा चला और हर कोई इससे प्रभावित होगा। खैर, जे उसो की इंटरफेरेंस हुई। उन्होंने अंत में केविन ओवेंस के साथ केज से बांध दिए थे। इसके चलते रोमन रेंस आसानी से केज से निकल गए और ओवेंस कुछ नहीं कर पाए। केज से निकलते हुए रोमन विजेता बन गए।

नतीजा: रोमन रेंस ने अपने टाइटल को रिटेन किया

- SmackDown में शार्लेट फ्लेयर और असुका vs साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर vs बेली और कार्मेला (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप एलिमिनेशन मैच)

मैच के पहले सैगमेंट देखने को मिला और यहां से मुकाबले के लिए हाइप बनाई गयी। मैच जबरदस्त साबित हुआ। दरअसल, सभी सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और कई बढ़िया मूव्स देखने को मिले। मुकाबले में एक समय आया जहां बैंक्स ने अपने शानदार प्रदर्शन की मदद से बेली को पिन करके एलिमिनेट कर दिया। बाद में बैंक्स और बियांका के पास चैंपियंस बनने का मौका था। खैर, शार्लेट और असुका ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। अंत में बेली और कार्मेला की इंटरफेरेंस हुई। खैर, शार्लेट फ्लेयर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

नतीजा: शार्लेट फ्लेयर और असुका के टाइटल रिटेन किया

स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान सैमी जेन नजर आए। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने इस जेन को गिफ्ट दिया। इस गिफ्ट में एक टी-शर्ट निकली जिसपर लिखा था कि "सैमी जेन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे।" जेन बुरी तरह गुस्सा नजर आए।

- SmackDown में डेनियल ब्रायन vs जे उसो

मैच के पहले ही जे उसो ने डेनियल ब्रायन पर हमला किया था। इसके चलते मैच में भी जे उसो का पलड़ा ज्यादातर समय भारी रहा। इसके बावजूद डेनियल ब्रायन ने शानदार तरीके से वापसी की। जे उसो ने अपना प्रदर्शन जारी रखा लेकिन अंत में जाकर डेनियल ब्रायन ने जीत दर्ज की।

नतीजा: डेनियल ब्रायन विजेता बने

SmackDown में बैकस्टेज डेनियल ब्रायन का इंटरव्यू लिया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो रॉयल रंबल का हिस्सा होंगे। सैमी जेन वहां आए और डेनियल ब्रायन को कई बातें सुनाई।

- SmackDown में बिग ई vs सैमी जेन (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लंबरजैक मैच)

मैच में धमाका किया और जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। मैच में कई मनोरंजक पल सामने आए। बिग ई पर हील सुपरस्टार्स ने रिंगसाइड पर हमला किया। खैर, जेन ने भागने की कोशिश भी की लेकिन फिर भी वो बिग ई से बच नहीं पाए। खैर, मैच लंबा रहा। इसके साथ ही अंत में जाकर बिग ई ने अपने जबरदस्त फिनिशर की मदद से सैमी जेन को पराजित किया और नए चैंपियन बने।

नतीजा: बिग ई नए IC चैंपियन बने

इस तरह से SmackDown के एपिसोड का अंत देखने को मिला।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now