स्मैकडाउन का एपिसोड ज्यादा खास नहीं था। हमें ज्यादा खास मैच और सैगमेंट देखने को नहीं मिले। ब्लू ब्रांड के एपिसोड से रेसलमेनिया के लिए कुछ मैच जरूर तय हुए। खैर, आइये स्मैकडाउन के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स पर एक नजर डालते हैं। # साशा बैंक्स और बेली का सैगमेंटMESSAGE = SENT.#SmackDown @TaminaSnuka pic.twitter.com/IzaQVXQPzE— WWE (@WWE) March 28, 2020दोनों ने पेज का मजाक बनाते हुए उनके रेसलमेनिया 36 मैच के बारे में बुराई की। इसके बाद लेसी इवान्स, नेओमी और टमीना की आए और एक छोटा-सा ब्रॉल भी देखने को मिला। # ड्रू गुलक vs शिंस्के नाकामुरा.@ShinsukeN is ALL OVER @DrewGulak.#SmackDown pic.twitter.com/NYN2PJM1Ow— WWE (@WWE) March 28, 2020इस मुकाबले में अगर ड्रू को जीत मिलती तो डेनियल ब्रायन रेसलमेनिया 36 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी जेन को चैलेंज करते। ये मैच काफी शानदार था जहां अंत में रोल-अप की मदद से गुलक को जीत मिली। नतीजा: ड्रू को पिनफॉल से जीत मिली# ओटिस और जिगलर का बैकस्टेज सैगमेंट👀👀👀👀👀@HEELZiggler. @otiswwe. #WrestleMania?!?!?!#SmackDown pic.twitter.com/bIXaNJWY9b— WWE (@WWE) March 28, 2020जिगलर किसी से बात कर रहे थे और थोड़ी ही देर में वहां ओटिस आ जाते हैं। इसके बाद ओटिस और टकर दोनों ही जिगलर का पीछा करते हैं। उन्हें ऑफिशियल्स रोक लेते हैं और यहां से उनका रेसलमेनिया मैच तय हुआ। जिगलर और ओटिस का रेसलमेनिया में सामना होगा। # इलायस और कॉर्बिन का सैगमेंट WHAT?!?! 🤯#SmackDown @BaronCorbinWWE @IAmEliasWWE pic.twitter.com/b7OTNzQQEk— WWE (@WWE) March 28, 2020इलायस ने किंग कॉर्बिन को लेकर गाना गाने का प्रयास किया और थोड़ी ही देर में कॉर्बिन वहां आए और इलायस पर हमला किया। इसके बाद माइकल कोल ने बताया कि इलायस को मेडिकल फैसिलिटी में लेकर गए हैं। # एलेक्सा ब्लिस vs असुकाCan @AlexaBliss_WWE take advantage??#SmackDown @WWEAsuka pic.twitter.com/YItOvu1PBP— WWE (@WWE) March 28, 2020ये मैच काफी बढ़िया साबित हुआ और दोनों ने अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास किया। अंत में ब्लिस ने अपना फिनिशर DDT लगाकर विमेंस टैग टीम चैंपियन को पिन कर दिया। नतीजा: एलेक्सा ब्लिस की जीत हुई रोमन रेंस और ट्रिपल एच का रेसलमेनिया 32 का मैच देखने को मिला। इसके बाद एच से रोमन vs गोल्डबर्ग के बारे में पूछा और उन्होंने रोमन को जीत के लिए चुना। # फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट HE officially challenges @JohnCena to a #FireflyFunHouse Match at #WrestleMania! #SmackDown @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/oCqRL2zh2s— WWE (@WWE) March 28, 2020लंबे समय बाद वायट ने सही रूप में इस सैगमेंट को प्रस्तुत किया। यहां जॉन सीना को वायट ने फायरफ्लाई फन हाउस मैच के लिए चैलेंज किया। इसका सीधा अर्थ है कि रेसलमेनिया में उनका रिंग के अंदर सिंगल्स मैच नहीं होगा बल्कि अलग अंदाज में मैच होगा। # द उसोज़ vs द न्यू डेRead @MichaelCole's lips, @mikethemiz & @TheRealMorrison... Your titles will be ON THE LINE in a Triple Threat Ladder Match at #WrestleMania!#SmackDown @WWEUsos @TrueKofi @WWEBigE pic.twitter.com/xRoLEelhGD— WWE (@WWE) March 28, 2020इस मैच के विजेता को रेसलमेनिया में टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच मिलने वाला था। मैच बढ़िया चल रहा था लेकिन अंत में मिज़ और मॉरिसन की इंटरफेरेंस हुई। इस वजह से इसका कोई नतीजा नहीं निकला। इस दौरान पता चला कि ये तीनों टीम के बीच रेसलमेनिया 36 में लैडर मैच होगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं