SmackDown में बैकस्टेज रोमन रेंस ने एडम पीयर्स को कहा कि वो पेबैक पीपीवी में सभी का बुरा हाल करते हुए एक बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतेंगे, जिसे वो कभी हारे ही नहीं थे। उन्होंने कहा कि प्रेडिक्शन नहीं है, बल्कि स्पॉइलर है। कैमरा जब पैन हुआ, तो उनके साथ पॉल हेमन बैठे हुए थे। इसका मतलब साफ है कि रोमन रेंस अब पॉल हेमन गाय है।Wait a minute. IS @WWERomanReigns A PAUL HEYMAN GUY NOW?!?#SmackDown #WWEPayback @HeymanHustle @ScrapDaddyAP pic.twitter.com/J36WQmhD7M— WWE (@WWE) August 29, 2020BELIEVE. THAT. 😮 😮 😮 😮#SmackDown #WWEPayback #UniversalTitle @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/4IMYLyp27f— WWE (@WWE) August 29, 2020द हैवी मशीनरी और बिग ई vs शेमस, मिज और जॉन मॉरिसनइस मैच के शुरू होने से पहले एडम पीयर्स को आखिरकार रोमन रेंस मिल गए हैं और उन्होंने रेंस को इस मैच का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया है, लेकिन अभी तक उन्होंने साइन नहीं किया है। सिक्स मैन टैग टीम मैच के लिए रिंग में आ गए हैं। शुरुआत में भले ही फेस टीम हावी नजर आ रही थी, लेकिन जल्द ही हील टीम ने दबदबा बना लिया और वो टकर को टैग नहीं देने दे रहे हैं। इस मुकाबले में पूरी तरह से मिज और टीम ही दबदबा बनाए हुए हैं और वो टकर को कोई राहत नहीं दे रहे हैं। टकर ने मॉरिसन को धक्का दिया औऱ गलती से शेमस गिर गए। शेमस गुस्से में नजर आ रहे हैं और वो वापस जा रहे हैं। अब यह 2 ऑन 3 मैच ही रह गया है। टकर ने आखिरकार बिग ई को टैग दे दिया है। बिग ई ने आते ही अपने मूव्स को लगाना शुरू कर दिया है। बिग ई और मिज इस समय लीगल हैं। ओटिस ने मॉरिसन को पटक दिया है, लेकिन वो कैटरपिलर मूव मिस कर गए। बिग ई ने बिग एंडिंग देकर इस मैच को अपनी टीम के लिए जीत लिया।विजेता: बिग ई और हैवी मशीनरी.@WWESheamus is leaving @mikethemiz & @TheRealMorrison on their own! #SmackDown pic.twitter.com/2xOlZdyrU0— WWE (@WWE) August 29, 2020TEAMWORK! 🦄 🥩#SmackDown @WWEBigE @otiswwe @tuckerwwe pic.twitter.com/NVUSyaGIx8— WWE (@WWE) August 29, 2020#TheBigDog is taking a look... is @WWERomanReigns going to sign the contract???#SmackDown #WWEPayback #UniversalTitle pic.twitter.com/uVrLbp5NAa— WWE (@WWE) August 29, 2020बैकस्टेज निकी क्रॉस और टैमिना, एलेक्सा ब्लिस को लेकर चिंता में नजर आ रही हैं। ब्लिस वहां आ गई हैं और उन्होंने अपने लुक में बदलाव किया। क्रॉस ने कहा कि उनके बाल उन्हें फीन्ड की याद दिला रहे हैं। ब्लिस को गुस्सा आ गया और उन्होंने क्रॉस का ग्लास तोड़ दिया है। 😮 😮 😮"So much for friendship, right Nikki?!?!" - @AlexaBliss_WWE#SmackDown @NikkiCrossWWE pic.twitter.com/OtUMf4avKj— WWE (@WWE) August 29, 2020"I advise you to go knock the door down." #MrMcMahon #SmackDown @ScrapDaddyAP #UniversalTitle #WWEPayback pic.twitter.com/81dVFhhE9N— WWE (@WWE) August 29, 2020सिजेरो vs कलिस्टोबैकस्टेज इस मैच से पहले ही सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा ने मेटालिक और डोराडो के ऊपर अटैक कर दिया, जिससे वो इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला बहुत ही छोटा रहा, जिसमें दोनों स्टार्स ने कई जबरदस्त और हाई फ्लाई मूव्स को दिखाया। मुकाबले के अंत में नाकामुरा ने ध्यान भटकाने की कोशिश की, लेकिन लूचा हाउस पार्टी बाहर आ गई है। इसका फायदा सिजेरो ने उठाया और पिनफॉल के जरिए इस मैच को जीत लिया। मैच के बाद एक बार फिर लूचा हाउस पार्टी में दरार पड़ती हुई नजर आई।विजेता: सिजेरोIncredible.INCREDIBLE.#SmackDown @KalistoWWE @WWECesaro pic.twitter.com/MGrsjlmmdV— WWE (@WWE) August 29, 2020Things appear to be getting a little TENSE between @KalistoWWE, @LuchadorLD and @WWEGranMetalik...#SmackDown pic.twitter.com/WUvQdyQuCW— WWE (@WWE) August 29, 2020ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ड्रू गुलकइस मैच के लिए दोनों सुपरस्टार्स रिंग में आ गए हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। स्ट्रोमैन ने मैच के शुरू होते ही गुलक को उठाकर पटक दिया है और अब कॉर्नर पर स्पलैश दे दिया है। स्ट्रोमैन अपना गुस्सा पूरी तरह से गुलक पर निकाल रहे हैं और उन्हें बुरी तरह मार रहे हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गुलक को स्लैम दे दिया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रनिंग पावरस्लैम दिया और पिन करते हुए बहुत ही आसानी से इस मैच को जीत लिया। एंट्रैंस रैंप पर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर दिया है, अब सिर्फ रोमन रेंस के साइन ही रह गए हैं।विजेता: ब्रॉन स्ट्रोमैनThis isn't going to be pretty...#SmackDown @BraunStrowman @DrewGulak pic.twitter.com/Yp75nQAqKs— WWE (@WWE) August 29, 2020बैकस्टेज एडम पीयर्स कॉन्ट्रैक्ट को साइन कराने के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन को ढूंढ़ रहे हैं। वहां ड्रू गुलक ने स्ट्रोमैन के ऊपर चेयर से अटैक किया, लेकिन मॉन्स्टर पर इसका फर्क नहीं पड़ा। गुलक ने चेयर पीयर्स पर फेंकी औऱ चले गए। पीयर्स ने स्ट्रोमैन को कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए कहा। स्ट्रोमैन ने साफ किया कि उन्हें रिंग में गुलक चाहिए, इसके बाद ही वो साइन करेंगे। That may have been a bad move... 👀.@BraunStrowman will sign the contract... but only if he gets @DrewGulak in the ring RIGHT NOW. #SmackDown pic.twitter.com/iSGtosRIbi— WWE (@WWE) August 29, 2020बेली और साशा बैंक्स का सैगमेंटविमेंस टैग टीम चैंपियंस बेली और साशा बैंक्स रिंग में आ गई हैं। बेली पेबैक पीपीवी में अपनी टैग टीम चैंपियनशिप को नाया जैक्स और शायना बैजलर के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। बेली ने साशा बैंक्स का मजाक उड़ाया कि वो कभी वो अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं कर पाई हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि वो उन्हें पेबैक पीपीवी में हर हाल में जीतना होगा। शायना बैजलर और नाया जैक्स स्क्रीन पर नजर आ रही हैं और उन्होंने विमेंस टैग टीम चैंपियन के ऊपर निशाना साधना चाहा।Are we looking at the GREATEST Tag Team Champions in the whole world???@itsBayleyWWE & @SashaBanksWWE certainly think so. #SmackDown pic.twitter.com/FYoPtnIVmK— WWE (@WWE) August 29, 2020बैकस्टेज एडम पीयर्स ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कराने के लिए रोमन रेंस के रूम तक गए, लेकिन रोमन रेंस ने गेट ही नहीं खोला। एडम पीयर्स को अभी भी दो साइन की जरूरत है। मैट रिडल vs शॉर्टी जीSmackDown में आकर मैट रिडल ने किंग कॉर्बिन को मैच के लिए चैलेंज कर दिया है। किंग कॉर्बिन बाहर आ गए हैं, लेकिन शॉर्टी जी ने पीछे से रिडल के ऊपर अटैक कर दिया। कॉर्बिन ने कहा कि वो शॉर्टी जी की तरफ से इस चैलेंज को स्वीकार करते हैं। शॉर्टी जी और मैट रिडल के बीच मैच की शुरुआत हो गई है। यह मुकाबला ज्यादा देर तक नहीं चला और मैट रिडल ने बहुत ही आसानी से इस मैच को पिनफॉल के जरिए जीत लिया। मैच के बाद कॉर्बिन ने रिडल पर अटैक करना चाहा, लेकिन रिडल ने अच्छा फाइट बैक किया। अंत में कॉर्बिन ने रिंग से जाना सेफ समझा।विजेता: मैट रिडलTONIGHT on #SmackDown! pic.twitter.com/BlSlgeYXCn— WWE (@WWE) August 29, 2020After taking down #ShortyG, @SuperKingofBros is looking to get his hands on #King @BaronCorbinWWE!#SmackDown pic.twitter.com/mF2VczOdcy— WWE (@WWE) August 29, 2020BRO! 🎆 🎇@SuperKingofBros is set for action on #SmackDown LIVE from the #WWEThunderDome inside @AmwayCenter! pic.twitter.com/xeEDcncQSu— WWE (@WWE) August 29, 2020Not cool, BRO.@SuperKingofBros battles #ShortyG RIGHT NOW on #SmackDown! @WWEGable pic.twitter.com/w051h9em6W— WWE (@WWE) August 29, 2020ब्रे वायट ने फायरफ्लाई फनहाउस सैगमेंट में एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बनने पर खुशी जताई और फिर रोमन रेंस की वापसी पर बात कर रहे थे तभी डॉर बेल बजी। एडम पीयर्स पोस्टमैन बनकर आए और उन्होंने ब्रे वायट से कॉन्ट्रैक्ट साइन करा लिया है। हालांकि पीयर्स को अभी दो साइन और लेने हैं। 👋, Postman Pearce!!#SmackDown #FireflyFunHouse @WWEBrayWyatt @ScrapDaddyAP pic.twitter.com/aYnMLD7YRq— WWE (@WWE) August 29, 20201 signature down for @ScrapDaddyAP... 2 to go.#SmackDown #WWEPayback #UniversalTitle pic.twitter.com/TD4OEf3k56— WWE (@WWE) August 29, 2020शिंस्के नाकामुरा vs जैफ हार्डी (आईसी चैंपियनशिप)SmackDown में आईसी चैंपियनशिप के लिए किए गए ओपन चैलेंज को शिंस्के नाकामुरा ने स्वीकार कर लिया है और इस मैच की शुरुआत हो गई है। एजे स्टाइल्स इस समय कमेंट्री कर रहे हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स एक दूसरे के खिलाफ जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस समय कंट्रोल जैफ हार्डी के पास है, लेकिन नाकामुरा ने हार्डी के पैर को निशाना बनाते हुए वापसी की है। जैफ हार्डी अपने पैर में दर्द के कारण काफी परेशान नजर आ रहे हैं। हार्डी ने फेस पर रिवर्सल किक लगाते हुए वापसी की है। हार्डी ने नाकामुरा को रिंग के बाहर फेंक दिया है और नाकामुरा को एजे स्टाइल्स के ऊपर धक्का भी दे दिया है। जैफ हार्डी ने टॉप रोप से जबरदस्त मूव लगाया, लेकिन वो दर्द में नजर आ रहे हैं। नाकामुरा को ओपनिंग मिली और उन्होंने लगभग पिन कर ही लिया था चैंपियन को। नाकामुरा किनशासा देने गए, लेकिन जैफ हार्डी ने ट्विस्ट ऑफ फेट दे दिया और फिर स्वॉन्टन बॉम्ब देते हुए नाकामुरा को पिन किया और इस मैच को जीत लिया। सैमी जेन ने वापसी कर ली है और वो आईसी चैंपियनशिप को अपने साथ लेकर आए, जिसे वो कभी हारे ही नहीं थे। जेन ने हार्डी पर जबरदस्त तरीके से हमला कर दिया।विजेता: जैफ हार्डीROCKED. #SmackDown #ICTitle @ShinsukeN @JEFFHARDYBRAND pic.twitter.com/5o7KPslbZy— WWE (@WWE) August 29, 2020.@AJStylesOrg is still beside himself after losing the #ICTitle.#SmackDown pic.twitter.com/NX99ndVnKw— WWE (@WWE) August 29, 2020.@ShinsukeN challenges @JEFFHARDYBRAND for the #ICTitle RIGHT NOW on #SmackDown! pic.twitter.com/Lx5lRPxOVH— WWE (@WWE) August 29, 2020जैफ हार्डी का सैगमेंटनए आईसी चैंपियन जैफ हार्डी ने SmackDown में एंट्री कर ली है। उन्होंने सभी का Thunderdome में स्वागत किया और वो कहा कि वो अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए तैयार हैं। एजे स्टाइल्स का म्यूजिक बजा और वो बाहर आ गए हैं । स्टाइल्स आकर हार्डी पर आरोप लगा रहे हैं कि वो अपने ऊपर गर्व महसूस कर रहे हैं, जोकि उन्होंने पिछले हफ्ते किया। एजे स्टाइल्स जमकर अपनी भड़ास जैफ हार्डी के ऊपर निकाल रहे हैं। स्टाइल्स ने कहा कि उनकी वजह से डॉक्टर ने उन्हें मेडिक्ली क्लीयर नहीं किया है। रेफरी स्टाइल्स को बाहर जाने के लिए कह रहे हैं और जैफ हार्डी ने स्टाइल्स के ऊपर हमला कर दिया है।"You are a LIAR... and you are a CHEAT." - @AJStylesOrg #SmackDown #ICTitle @JEFFHARDYBRAND pic.twitter.com/Fvh3H5eKSw— WWE (@WWE) August 29, 2020इस हफ्ते SmackDown की शुरुआत समरस्लैम के मेन इवेंट में हुए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का वीडियो पैकेज दिखा रहे हैं, जहां फीन्ड नए चैंपियन बने और रोमन रेंस ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड पर अटैक किया था। बैकस्टेज ऑफशिलयल्स गार्ड्स को बता रहे हैं कि विंस मैकमैहन ऑफिस में हैं और वो कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के बारे में बता रहे हैं कि कोई भी गडबड़ी नहीं होनी चाहिए । विंस मैकमैहन ने एडम पीयर्स को मिशन दिया कि कॉन्ट्रैक्ट पर रोमन रेंस, द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साइन लेकर आएं। #MrMcMahon needs signatures from @WWERomanReigns, @BraunStrowman and @WWEBrayWyatt... and @ScrapDaddyAP is just the man to get them TONIGHT on #SmackDown. #WWEPayback #UniversalTitle pic.twitter.com/EYhl51sOEy— WWE (@WWE) August 29, 2020"Tonight is a VERY combustible night."#SmackDown @ScrapDaddyAP pic.twitter.com/AYHgg7cFBx— WWE (@WWE) August 29, 2020नमस्कार WWE SmackDown की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है। WWE पेबैक (Payback) से पहले यह SmackDown का आखिरी एपिसोड होने वाला है। WWE ने इस हफ्ते के SmackDown के एपिसोड के लिए पहले ही दो बड़े ऐलान कर दिए हैं। इसके अलावा शो में पेबैक (Payback) पीपीवी के लिए भी कई बड़े ऐलान हो सकते हैं।आपको बता दें कि समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी के बाद यह SmackDown का पहला एपिसोड भी होने वाला और इसी वजह से शो में इस पीपीवी का फॉलआउट भी देखने को मिल सकता है।SmackDown में होगी रोमन रेंस की वापसीसमरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी में चौंकाने वाली वापसी करते हुए रोमन रेंस ने हर किसी को हैरान कर दिया था। रोमन रेंस ने वापसी के बाद नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर जबरदस्त तरीके से हमला किया था और शो का अंत यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ किया था।अब पेबैक (Payback) पीपीवी में द फीन्ड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ नो होल्ड्स बार्ड ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करने वाले हैं। हालांकि इसके बाद WWE ने ऐलान किया कि SmackDown में तीनों सुपरस्टार्स के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिलेगा।TONIGHT: #TheBigDog @WWERomanReigns, #TheFiend @WWEBrayWyatt and #TheMonster @BraunStrowman sign the dotted line for their Universal Title No Holds Barred Triple Threat Match at #WWEPayback!📺 #SmackDown 8/7c on @FOXTV pic.twitter.com/3282hfyayN— WWE (@WWE) August 28, 2020रोमन रेंस लगभग 5 महीने बाद SmackDown में वापसी करने वाले हैं और हर कोई उनकी वापसी का इंतजार है। खासकर हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड के ऊपर अटैक क्यों किया। इसके अलावा द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन भी रोमन रेंस से अपना बदला लेना चाहेंगे। इसी वजह से कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट काफी ज्यादा धमाकेदार हो सकता है।इसके अलावा SmackDown में मिज टीवी का सैगमेंट में होने वाला है, जिसमें द मिज और जॉन मॉरिसन के गेस्ट बिग ई होने वाले हैं। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते टॉकिंग स्मैक के बाद मिज और बिग ई के बीच बहस हो गई थी, जिसके कारण ही इस सैगमेंट का ऐलान किया गया।Raw में इस हफ्ते द रेट्रीब्यूशन ने मेन इवेंट में तबाही मचाई थी और पिछले कुछ हफ्तों से उनका आंतक SmackDown में भी देखने को मिल रहा है। इसी वजह से उम्मीद की जा सकती है कि द रेट्रीब्यूशन ब्लू ब्रांड अपना दबदबा और बढ़ाते हुए इस हफ्ते भी दूसरे सुपरस्टार्स या ऑफिशियल्स के ऊपर अटैक करें। वो WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग में भी अपना उपस्थिति दर्ज करा सकते हैंषSmackDown में पेबैक पीपीवी के लिए भी कई मैचों का ऐलान हो सकता है। पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स अपनी आईसी चैंपियनशिप को जैफ हार्डी के खिलाफ हार गए थे। हो सकता है इस हफ्ते वो आईसी चैंपियनशिप के लिए रीमैच की मांग कर सकते हैं।.@WWEBigE to join "Miz TV" after explosive "Talking Smack" exchange with @mikethemiz.Are we set for more fireworks 🎇 on #SmackDown?📺: @FOXTV 8/7 Chttps://t.co/pEHSTVJMwa— WWE (@WWE) August 28, 2020कुल मिलाकर निश्चित ही इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है और कोई भी इस एपिसोड को मिस नहीं करना चाहेगा।