इस बार स्मैकडाउन में फैंस को कई सारे मैच देखने को मिले। सबसे पहले समोआ जो ने प्रोमो कर अपनी जीत का दावा किया लेकिन तभी वहां डेनियल ब्रायन पहुंचे जिसके बाद बिग कैस ने दोनों पर अटैक किया। वहीं मेन इवेंट में बिग कैस , ब्रायन और समोआ का ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। इसके अलावा शिंस्के नाकामुरा और टाय डिलिंजर का मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले के बाद नाकामुरा ने चैंपियन एजे स्टाइल्स को मनी इन द बैंक में होने वाले मैच के लिए धमकी दी। स्मैकडाउन का सबसे अच्छा सैगमेंट नेओमी और लाना के बीच डांस ऑफ हुआ। वहीं मेन इवेंट में ब्रायन, बिग कैस और समोआ जो का मैच हुआ। इस मैच के जरिए मनी इन द बैंक के लिए आखिरी सुपरस्टार का नाम भी सामने आ गया है। चलिए नजर डालते हैं कि स्मैकडाउन के रिजल्ट्स और उनकी हाइलाइट्स पर- समोआ जो ने सबसे पहले प्रोमो किया जिसके बाद डेनियल ब्रायन आए और फिर बिग कैस ने दोनों पर अटैक किया