स्मैकडाउन का एपिसोड अच्छा रहा और इसने बड़े मुकाबलों के लिए हाइप बनाई। कुछ शानदार मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। इसलिए आइये नजर डालते हैं स्मैकडाउन के एपिसोड में हुए मैचों और सैगमेंट्स पर। # द उसोज़, न्यू डे और मिज़-मॉरिसन का सैगमेंट🗣AWWWWWWWWWWWWW PEOPLE AT HOME!@WWEBigE & @TrueKofi join the @WWEUsos in the ring for #MizTV! #SmackDown pic.twitter.com/AAx2CQNtjQ— WWE (@WWE) April 4, 2020द उसोज़ औए न्यू डे की एंट्री हुई और इसके बाद चैंपियंस भी वहां आए। द मिज़ और मॉरिसन लैडर पर चढ़ गए वहीं दोनों फेस टीम रिंग में रही। इसके बाद प्रोमो कट किये गए और बाद में लड़ाई (ब्रॉल) भी देखने को मिला जहां अंत में मिज़ और जॉन मॉरिसन का पलड़ा भारी रहा। # लेसी इवांस vs नेओमी vs टमीना👒👒👒👒👒#SmackDown pic.twitter.com/kXxqebLCuu— WWE Universe (@WWEUniverse) April 4, 2020स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच के पहले टाइटल के लिए तीन दावेदारों के बीच मैच हुआ जहां साशा बैंक्स और बेली कमेंट्री टेबल पर मौजूद थी। मैच में साशा की इंटरफेरेंस हुई और अंतिम समय में बेली ने नेओमी का ध्यान भटकाया और टमीना ने इसका फायदा उठाकर जीत हासिल की। नतीजा: टमीना ने पिनफॉल के जरिये मैच जीता मुकाबले के बाद बेली ने टमीना को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की लेकिन उनपर हमला हो गया। कुछ ऐसा ही साशा ने भी किया लेकिन उन्हें भी धराशाई कर दिया गया। इसके बाद रिक फ्लेयर और शॉन माइकल्स का क्लासिक मैच दिखाया गया। # ब्रॉन स्ट्रोमैन का यूनिवर्सल टाइटल मैच में आनाBREAKING: @Goldberg defends the #UniversalTitle against @BraunStrowman THIS WEEKEND at #WrestleMania!— WWE (@WWE) April 4, 2020WWE ने पुराने रेसलमेनिया मैच के बाद माइकल कोल द्वारा बताया कि ब्रॉन स्ट्रोमैन रेसलमेनिया में गोल्डबर्ग का सामना करेंगे। बड़ी बात तो ये है कि कंपनी ने कोई स्टोरीलाइन नहीं दिखाई और अचानक से ये चीज़ बता दी। इस दौरान रोमन रेंस का नाम भी नहीं लिया गया। ये काफी अजीब चीज़ रही। # टकर vs डॉल्फ ज़िगलर👀👀👀👀👀#SmackDown pic.twitter.com/wfnJX84dG8— WWE (@WWE) April 4, 2020टकर और ज़िगलर के बीच मैच देखने को मिला जहां टकर ने अपने टैग टीम पार्टनर का बदला लेने की कोशिश की। मैच अच्छा चल रहा था लेकिन अंत में डॉल्फ ने स्टील स्टेप्स पर टकर को ज़िग-ज़ैग लगा दिया है। इससे मैच डिसक्वालिफिकेशन से खत्म हो गया। नतीजा: टकर को डिसक्वालिफिकेशन से जीत मिली मैच के बाद ओटिस अपने भाई को बचाने के लिए आए और इसके बाद मैंडी और सोन्या भी रैंप पर आए। एंट्रेंस स्क्रीन पर हैकर को दिखाया गया और उन्होंने सारी गलत फहमी दूरी की। दरअसल, ये सब सोन्या की वजह से हो रहा है और उन्होंने ही ज़िगलर को मैंडी के साथ आने के लिए कहा था। इसके बाद मैंडी बैकस्टेज गयी और सोन्या उन्हें समझाने की कोशिश की। # डेनियल ब्रायन vs शिंस्के नाकामुराIs this a sign of things to come this weekend at #WrestleMania???@SamiZayn @WWEDanielBryan pic.twitter.com/cJClPjxxuR— WWE (@WWE) April 4, 2020रेसलमेनिया में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच से पहले डेनियल ब्रायन का सामना शिंस्के नाकामुरा के साथ हुआ। ये मैच फैंस देखने की इच्छा रख रहे थे लेकिन इसका अंत डिसक्वालिफिकेशन की वजह से हुआ जब सिजेरो ने इंटरफेयर किया। नतीजा: डेनियल ब्रायन की डिसक्वालिफिकेशन से जीत हुईमैच के बाद सिजेरो ने ड्रू गुलक को बुरी तरह धराशाई कर दिया। इसके बाद सैमी, नाकामुरा और सिजेरो ने ब्रायन पर हमला किया। # जॉन सीना का मैच के लिए जवाब "I'm here tonight to tell you what happens next."#SmackDown @JohnCena @WWEBrayWyatt #WrestleMania pic.twitter.com/qbMi0YpLHw— WWE (@WWE) April 4, 2020पिछले हफ्ते वायट ने जॉन सीना को फायरफ्लाई फन हाउस मैच के लिए चैलेंज किया था और आज जॉन सीना ने वापसी करने के साथ मैच के लिए हामी भरी और कहा कि हर चीज़ वायट के हिसाब से हो रही है और मैच भी उनके अनुसार हो रहा है लेकिन जीत सीना को ही मिलेगी। इसके बाद रिंगसाइड पर वायट के पपेट्स नजर आए। लाइट बंद हुई और फिर द फीन्ड पर्च पर नजर आए और कुछ ही सेकंड्स में जॉन सीना के पीछे ब्रे वायट आ गए। इसके बाद लाइट गयी और वायट वहां से गायब हो गए। जॉन सीना काफी डरे हुए लग रहे थे। इस प्रकार से स्मैकडाउन के एपिसोड का अंत हुआ। अंत ने रेसलमेनिया के लिए रुचि बढ़ा दी है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं